31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Selfie Lovers के लिए शहर में डवलप हुए कुछ और सेल्फी पॉइंट

आर्मी का विजया टैंक और ऊंचे तिरंगे के साथ क्लिक हो रही सुपर सेल्फी  

2 min read
Google source verification
Selfie Lovers

Selfie Lovers

जबलपुर. यंगस्टर्स और सेल्फी। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के इस दौर में एक दूसरे के बिना अधूरे रहते हैं। रोजाना बिना सेल्फी अपडेट हुए यंगस्टर्स के वॉटसएप और फेसबुक सूना रहता है। वे सेल्फी के लिए अलग-अलग कॉर्नर खोजते रहते हैं, ताकि अच्छी सेल्फी कैप्चर कर सकें। यही वजह है कि शहर में भी लोगों के लिए डिफरेंट-डिफरेंट सेल्फी जोन बना दिए गए हैं। इसमें जहां कुछ पुराने सेल्फी जोन पसंदीदा बने हुए वहीं नए सेल्फी जोन भी सिटी यंगस्टर्स को काफी लुभा रहे हैं।

जबलपुर का लव भी
शहर में रहने वाले और शहर में आने वाले लोगों के कलेक्शन में आइ लव जबलपुर के फ्रेम वाली सेल्फी जरूर शामिल होती है। भंवरताल गार्डन के अंदर बने हुए आइ लव जबलपुर के फ्रेम के साथ लगभग शहर के कई लोगों द्वारा सेल्फी ली जाती है। शहर में दूसरे शहरों से आने वाले विजिट्र्स के बीच इस इस फ्रेम के साथ सेल्फी में सिटी लव नजर आता है।

दिख रही है देशभक्ति
पुलवामा अटैक के बाद से सिटी यंगस्टर्स के बीच देशभक्ति की ऐसी बयार देखने को मिल रही है, जिसके चलते कैंट एरिया में मौजूद कई गन और टैंकों के साथ शहीद और शौर्य स्मारकों के साथ लोगों ने सेल्फी का कलेक्शन बढ़ा लिया है। अब गन चौक स्थित विजया टैंक और रेलवे स्टेशन में स्थापित किए गए तिरंगे के साथ लोग सेल्फी लेना पसंद कर रहे हैं।

रिस्की जोन को करें अवॉइड
लोगों को इन दिनों ऐसी सेल्फी लेने का शौक होता है जिसमें उन्हें दोस्तों से काफी ज्यादा लाइक और कमेंट मिल सकें। ऐसे में वे रिस्की जगहों पर सेल्फी भी रखते हैं। इसके लिए वे कभी भेड़ाघाट के बींचों-बीच पत्थरों पर जाकर फोटो सेशन करते थे, तो कभी नाव पर खड़े होकर रिस्की सेल्फी लिया करते थे। लेकिन सेल्फी को सुपर बनाने के चक्कर में कई बार जान पर भी बन जाती है। ऐसे में सेल्फी लेते वक्त हमेशा रिस्की जोन को अवॉइड करना चाहिए।

प्राइवेट शॉप्स पर भी सेल्फी फ्रेम
शहर के नगर निगम और प्रशासन द्वारा जितने सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे हैं, उतना ही काम शहर की प्राइवेट शॉप्स और रेस्टोरेंट में सेल्फी कॉर्नर्स बनाए जा रहे हैं। इनमें कार शोरूम, रेस्टोरेंट और कॉलेजेस में भी इस तरह के कॉर्नर्स सिटी यंगस्टर्स की सेल्फी को सुपर बना रहे हैं।

नए सेल्फी प्लेस
- रेलवे स्टेशन तिरंगा
- विजया टैंक
- रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी
- आइ लव जबलपुर फ्रेम
- गुलौआ तालाब
- सूपाताल तालाब