
Ujjain,will be,nagda,picnic spot,wharf,one crore rupees,Chamunda Mata Temple,
नागदा. शहरवासियों के आस्था का केंद्र अब जल्द ही पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा। जिसके बाद से शहर के चामुंडा माता मंदिर व ्रप्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को नपा डूबते सूर्य का नजारा दिखाने की तैयारी में है, जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। नपाध्यक्ष अशोक मालवीय ने चंबल तट स्थित चामुंडा माता मंदिर के पुराने पुलिया को वाहन स्टैंड के रूप में विकसित किए जाने के दिशा-निर्देश दिए है। वर्तमान में वाहनों को माता मंदिर के सामने ही खड़ा किया जाता है, जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति तो निर्मित होती है,साथ ही दुर्घटना होने का भय भी बना रहता है।
मुक्तेश्वर महादेव मंदिर अब आस्था के केंद्र के साथ-साथ पिकनिक स्पॉट के रुप में विकसित होगा। नपा इसके लिए करीब एक करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगी। नपा ने कवायद शुरू कर दी है। उक्त प्रस्ताव नपा परिषद द्वारा पारित करा लिया गया है। बता दें कि वर्तमान में मुक्तेश्चर महादेव मंदिर का नवीनीकरण कार्य चल रहा है। मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप सनसेट वॉल बनाया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त वॉल के समीप खड़े होकर शहरवासी डूबते सूर्य का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे। इतना ही नहीं बच्चों के मनोरंजन के झूले व चकरी, कुर्सियां लगाई जाएगी।
माता मंदिर है आस्था का केंद्र
चामुंडा माता मंदिर शहरवासियों की आस्था का केंद्र है। मंदिर पर प्रति रविवार को विशेष पूजा अर्चना होती है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रति रविवार को करीब 500 से 800 श्रद्धालु मंदिर पहुंचते है। महाशिवरात्रि, चैत्री एवं शारदीय नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक यहां भक्तों का मेला लगता है। मंदिर की विशेषता यह है कि बारिश के दिनों में बाढ़ आने के बाद भी यहां कोई असर नहीं होता है, जबकि आसपास के अन्य परिसर में निर्माण कई बार क्षतिग्रस्त हुए हैं।
करीब एक करोड़ की लागत से पिकनिक स्पॉट बनाए जाने की योजना है। परिषद की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। चामुंडा माता मंदिर स्थित पुराने पुल का उपयोग वाहनों को खड़े करने के लिए स्टैंड के रूप में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। अशोक मालवीय, नपाध्यक्ष
Published on:
11 Feb 2019 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
