
churu murder: रंजिश के चलते युवक की हत्या का मामला दर्ज
जबलपुर। सुबह करीब 4 बजे पनाकर का युवक बोरी में भारी भरकम सामान लेकर शहर की तरफ आ रहा था। अधारताल में तैनात पुलिस ने जब रोका तो उसने बताया कि लौकी लेकर बाजार में बेचने जा रहा है। शक होने पर उसकी बोरी को खुलवा लिया गया, अंदर का नजारा देखकर मौजूद पुलिस वाले दंग रह गए। दरअसल बोरी में लौकी नहीं बल्कि उक्त युवक के पिता की हाथ पैर बंधी लाश थी। पुलिस ने तत्काल युवक को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार पनागर तहसीली कार्यालय के पास रहने वाले 25 साल के बेटे का पिता आदतन शराबी था। सोमवार की रात शराब पीकर घर पहुंचे पिता और मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मां-बाप के झगड़े को लेकर बेटे ने दोनों को समझाया लेकिन पिता नहीं माना और गाली-गलौज करने लगा। पिता की हरकतों से तंग आकर बेटे ने गुस्से में आकर मां के ब्लाउज से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद बेटा लाश को बोरी में भरकर महाराजपुर अधारताल फेंकने पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पिता की हत्या कर बोरी में भरी लाश ले जा रहा था फेंकने
पुलिस के अनुसार पनागर में रहने वाले अमन बंशकार ने सोमवार देर रात पिता रामलाल बंशकार की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अमन ने पिता के शव को बोरी में भरा और बाइक में रखकर उसे फेंकने ले जा रहा था। मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे वह महाराजपुर के पास पहुंचा ही था कि वहां तैनात अधारताल पुलिस ने संदेह होने पर उसे रोका। अमन ने पुलिस से कहा कि बोरे में लौकी है, लेकिन जब पुलिस ने बोरे को खोल कर देखा तो उसमें रामलाल का शव निकला। मृतक के हाथ और पैर बंधे हुए थे। जानकारी लगते ही पनागर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पूछताछ में अमन ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में पिता उससे व उसकी मां से मारपीट करता था। सोमवार रात भी पिता ने उससे और उसकी मां से मारपीट की जिस कारण अमन ने उसकी हत्या कर दी। वहां शव को ठिकाने लगाने के मकसद से निकला था।
Published on:
28 Jun 2022 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
