जबलपुर। यूपीएससी एग्जाम के फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं। इन परिणामों जबलपुर के दो युवा प्रतिभागी चमके हैं। दोनों ही जैन समाज से आते हैं और कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने इस मुकाम को पाया है। जतिन जैन ने जहां 91वीं रैंक हासिल की है, वहीं श्रुति जैन ने 165वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। दोनों की उपलब्धि पर समाज के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किए हैं। लोग परिजनों को बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।