31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp High Court में दो दिन काम नहीं करेंगे वकील, 16 जुलाई को प्रदेशव्यापी बहिष्कार

एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की खिलाफत के खिलाफ हुए मुखर

2 min read
Google source verification
mp high court jabalpur news- The order of the High Court jabalpur

mp high court jabalpur news- The order of the High Court jabalpur

जबलपुर. राज्य सरकार के तीन मंत्रियों जीतू पटवारी, ओंकार मरकाम व गोविंद सिंह राजपूत द्वारा प्रस्तावित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की खिलाफत से राज्य भर के वकील आक्रोशित हो गए। शुक्रवार को अधिवक्ता संघों की संयुक्त सभा में प्रस्ताव पारित किया गया कि 15 जुलाई को हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर व जिला अदालत में वकील पैरवी नहीं करेंगे। उधर प्रदेश के वकीलों की नियामक संस्था मप्र स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर 16 जुलाई को प्रदेश भर के वकील न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर विरोध जताएंगे।

Read Also : Mp High Court का अहम फैसला, नीट परीक्षा में सही उत्तर टिक करने वाले को मिलेंगे अंक

मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर के सचिव मनीष तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को हाईकोर्ट बार, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जबलपुर व जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर की संयुक्त सभा में मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता शशांक शेखर, एमपी स्टेट बार काउंसिल के सदस्य राधेलाल गुप्ता व आरके सिंह सैनी, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष रमन पटेल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारितोष त्रिवेदी, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव हरप्रीत सिंह रूपराह, जिला बार अध्यक्ष सुधीर नायक मौजूद रहे। प्रस्ताव पारित किया गया कि 15 जुलाई को हाईकोर्ट व जिला अदालत सहित अन्य न्यायिक संस्थानों में वकील पैरवी नहीं करेंगे। सभी ने राज्य के मंत्रियों की ओर से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का विरोध किए जाने की भत्र्सना की।

Read Also : पेश करो नए मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति प्रक्रिया के रेकॉर्ड

मध्यप्रदेश जूनियर लॉयर्स एसोसिएशन ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का विरोध करने वाले तीनों मंत्रियों को चुनौती दी है कि वे अपनी शासकीय सुरक्षा हटवा लें। एसोसिएशन के असीम त्रिवेदी, रीतेश शर्मा, पराग तिवारी, जयेश तिवारी ने कहा कि सोमवार व मंगलवार को तीनों मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

सरकार वकीलों के साथ छल कर रही है। इसके विरोध में राज्य के वकील नियमानुसार प्रतिवाद दिवस के जरिए विरोध प्रदर्शन कर न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।
शिवेन्द्र उपाध्याय, चेयरमेन, मप्र स्टेट बार काउंसिल