
stock market alert : शेयर मार्केट कभी चढ़ता है, तो कभी गिरता है। यह मार्केट का स्वभाव है। कई बार तात्कालिक हालात के कारण शेयरों की कीमत गिरने लगती हैं। ऐसा होने पर छोटे इन्वेस्टर्स घबराहट में शेयर बेचना शुरू कर देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार के उथल-पुथल में अपना निवेश बनाए रखें। इससे लंबी अवधि में काफी फायदा मिलता है।
जानकारों के अनुसार सफल निवेशक शॉर्ट टर्म प्रॉब्लम्स की चिंता नहीं करते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि हम बॉन्ड्स और गोल्ड में निवेश कर रिस्क को कम कर सकते हैं। मार्केट में कोई करेक्शन हमेशा जारी नहीं रहता है। ऐसे में धैर्य बनाए रखने, लंबी अवधि का नजरिया रखें।
हर बार गिरने के बाद मार्केट ने रिकवरी दिखाई है। जो लोग घबराहट में अपने शेयर बेच देते हैं वे इस रिकवरी का फायदा उठाने का मौका चूक जाते हैं। जो लोग गिरावट के दौर में अपने निवेश को बनाए रखते हैं तो वे बड़ा वेल्थ बनाते हैं। अनुभवी इनवेस्टर्स गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखते हैं।
stock market alert : शहर में जिन्होंने निवेश किया है वे संयम रखें। बाजार पर नजर रखें और यदि प्रॉफिट मिल रहा है तो शेयर बेच दें। यदि होल्ड करते हैं जब भी बाजार में वापसी की उम्मीद है। एसआइपी में पैसा जरूरी इन्वेस्ट करें।
Updated on:
10 Apr 2025 01:05 pm
Published on:
10 Apr 2025 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
