27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेयर मार्केट में लगाया है पैसा तो सावधान, वरना हो सकता है नुक्सान, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका

विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार के उथल-पुथल में अपना निवेश बनाए रखें। इससे लंबी अवधि में काफी फायदा मिलता है।

2 min read
Google source verification
Stock Market Today

stock market alert : शेयर मार्केट कभी चढ़ता है, तो कभी गिरता है। यह मार्केट का स्वभाव है। कई बार तात्कालिक हालात के कारण शेयरों की कीमत गिरने लगती हैं। ऐसा होने पर छोटे इन्वेस्टर्स घबराहट में शेयर बेचना शुरू कर देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार के उथल-पुथल में अपना निवेश बनाए रखें। इससे लंबी अवधि में काफी फायदा मिलता है।

मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने लगाया गोल्ड मेडल का (100) शतक

stock market alert : शॉर्ट टर्म प्रॉब्लम्स

जानकारों के अनुसार सफल निवेशक शॉर्ट टर्म प्रॉब्लम्स की चिंता नहीं करते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि हम बॉन्ड्स और गोल्ड में निवेश कर रिस्क को कम कर सकते हैं। मार्केट में कोई करेक्शन हमेशा जारी नहीं रहता है। ऐसे में धैर्य बनाए रखने, लंबी अवधि का नजरिया रखें।

stock market alert : निवेश बरकरार रखें

हर बार गिरने के बाद मार्केट ने रिकवरी दिखाई है। जो लोग घबराहट में अपने शेयर बेच देते हैं वे इस रिकवरी का फायदा उठाने का मौका चूक जाते हैं। जो लोग गिरावट के दौर में अपने निवेश को बनाए रखते हैं तो वे बड़ा वेल्थ बनाते हैं। अनुभवी इनवेस्टर्स गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखते हैं।

stock market alert : समझें गिरावट का गणित

  • ट्रंप टैरिफ लागू होने और चीन पर 107 फीसदी का टैक्स लगाने की वजह से भारत के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है।
  • फार्मा सेक्टर टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है, जिसका असर फार्मा स्टॉक्स में गिरावट के रूप में दिखाई दिया।
  • आरबीआइ ने एक ओर रेपो रेट और महंगाई के अनुमान में कटौती नहीं की है। दूसरी ओर वित्त वर्ष 2026 के लिए जीडीपी ग्रोथ में कटौती की है।
  • गोल्ड लोन पर व्यापक दिशा-निर्देश जारी करने की योजना की घोषणा के बाद गोल्ड लोन प्रोवाइडर्स के शेयरों में भारी गिरावट आई।

stock market alert : निवेशक यह ध्यान रखें

  • निवेश का विजन लॉन्ग टर्म का होना चाहिए।
  • एसआइपी इनवेस्टमेंट को ऑटोमैटिक बना देता है। इसलिए उतार चढ़ाव के दौर में मार्केट में निवेश केलिए एसआइपी बेस्ट है।
  • गिरावट के दौरान कुछ खास स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

stock market alert : शहर में जिन्होंने निवेश किया है वे संयम रखें। बाजार पर नजर रखें और यदि प्रॉफिट मिल रहा है तो शेयर बेच दें। यदि होल्ड करते हैं जब भी बाजार में वापसी की उम्मीद है। एसआइपी में पैसा जरूरी इन्वेस्ट करें।

  • मनोज खैरा, सीए व एक्सपर्ट