6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने लगाया गोल्ड मेडल का (100) शतक

gold medal : मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को कार्य परिषद् की बैठक में मंथन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
gold medal

gold medal

gold medal : मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को कार्य परिषद् की बैठक में मंथन हुआ। कार्यक्रम घंटाघर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इन्फॉरमेशन सेंटर में करने पर निर्णय लिया गया। बैठक में दीक्षांत में मंच व्यवस्था, साज-सज्जा, अतिथियों के आमंत्रण, छात्र-छात्राओं के परिधान के विषयों पर भी सदस्यों ने चर्चा की गई।

मुस्लिम प्रोफेसर अब्दुल छात्रा को भेजता था अश्लील मैसेज, मामला दर्ज होते ही फरार

gold medal : हाई स्टीयरिंग कमेटी गठित

इसके लिए कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल ने हाई स्टीयरिंग कमेटी गठित की है। एमयू के रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल ने बताया कि दीक्षांत में 100 से अधिक स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल दिए जाएंगे, जिनकी सूची तैयार की जा रही है। बैठक में कार्य परिषद सदस्य डॉ. पवन स्थापक, उप सचिव केके दुबे, डीन डॉ. नवनीत सक्सेना, डॉ. परवेज सिद्दीकी, डॉ. योगेंद्र पहारिया, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. बबीता श्रीवास्तव, डॉ. रविकांत श्रीवास्तव, डॉ. अंशुल राह शामिल थे।

gold medal : एमयू का दूसरा दीक्षांत होगा

एमयू का दूसरा दीक्षांत समारोह 3 मई को 11 बजे से आयोजित होगा। एमयू का यह दूसरा दीक्षांत है। इसके पहले अगस्त 2022 में पहला दीक्षांत समरोह आयोजित हुआ था। अगस्त 2022 से लेकर 31 मार्च 2025 तक सभी संकायों के पास आउट हुए टॉपर स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल दिए जाने हैं। इसके साथ ही प्रदेश के मेडिकल, आयुष और डेंटल कॉलेजों से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीजी-डिप्लोमा और सुपरस्पेशिलिटी पाठ्यक्रमों से 100 से अधिक स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल दिया जाएगा।

gold medal : कुर्ता पयजामा पहनेंगे लड़के, लड़कियां साड़ी

दीक्षांत समारोह के लिए स्टूडेंट्स का ड्रेस कोड तय किया गया है। जिसके अनुसार लड़के सफेद कुर्ता-पायजामा पहनेंगे, वहीं लड़कियां क्रीम या ऑफ वाइट रंग की साड़ी पहनकर शामिल होंगी।