
इस अस्पताल में मरीज नहीं बल्कि आवारा कुत्ते करते हैं आराम, CM Helpline पहुंचा मामला
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अंतर्गत आने वाले शहपुरा स्वास्थ केंद्र में बड़ी लापारवाही सामने आई है। अस्पताल में मरीजों के इस्तेमाल में आने वाले बेड पर आवारा कुत्ता आराम करता नजर आया। इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ संक्रमण फैलने का अंदेशा भी काफी अधिक है, जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधन की सहजता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आए दिन जबलपुर के साथ साथ प्रदेश के अलग अलग शहरों से आवारा श्वानों द्वारा नवजात बच्चों के शव मुंह में दाबाकर ले जाने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में अस्पताल के भीतर इस तरह श्वान की मौजूदगी किसी मां के लिए एक बार फिर जीवनभर का गम साबित हो सकता है।
वहीं, इस मामले को लेकर शहपुरा स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए आई गर्भवती महिला को भर्ती कराने पहुंचे उसके पति ने बेड पर आवारा कुत्ते के बैटे होने की तस्वीर लेकर इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है। गर्भवती महिला के पति ने स्वास्थ केंद्र में चिकित्सकों के साथ साथ सुरक्षा कर्मियों के भी समय पर मौजूद न होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला के पति ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई है।
शहर के ऐसे हाल तो गावों का आलम क्या होगा ?
जानकारी तो यहां तक सामने आई है कि, शहपुरा का स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ एक नर्स के भरोसे चल रहा है। वहां स्टाफ और संसाधन की कमी है। यही कारण है कि, लोगों को मजबूरी में महंगे निजी अस्पतालों की शरण लेना पड़ती है। इससे एक अंदाजा ये भी लगाया जा सकता है कि, जब जबलपुर के शहपुरा स्वास्थ केंद्र का ये हालात हैं, जिसे के साथ साथ प्रदेशभर के गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर क्या होगा ?
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो
Published on:
05 Dec 2022 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
