ग्वालियरPublished: Dec 04, 2022 06:39:57 pm
Faiz Mubarak
बड़ी वजह... युवाओं पर परिवारों का नियंत्रण कमजोर होने से शिक्षित वर्ग हुआ इसका आदी। 11 माह में 1650 से ज्यादा शिकायतें... शहर में 1650, गांवों में सिर्फ 990 मामले।
ग्वालियर. माना जाता है कि गाली गलौज सबसे ज्यादा कम पढ़े और ग्रामीण परिवेश के लोग करते हैं। लेकिन अगर पुलिस के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो हकीकत इसके उलट है। गाली देने और धमकी का चलन गांवों की अपेक्षा शहर में ज्यादा बढ़ रहा है। शहर के सभ्य और पढ़े लिखे लोग भी आवेश में गाली दे रहे हैं। इसी वजह से शहर में रोजाना गाली और धमकियों की शिकायतें पुलिस तक पहुंच रही हैं।