scriptcity peoples have more abusing habits then villages | गांवों से ज्यादा शहर के लोगों के है गाली - गलौज की आदत, चौंका देंगे आंकड़े | Patrika News

गांवों से ज्यादा शहर के लोगों के है गाली - गलौज की आदत, चौंका देंगे आंकड़े

locationग्वालियरPublished: Dec 04, 2022 06:39:57 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

बड़ी वजह... युवाओं पर परिवारों का नियंत्रण कमजोर होने से शिक्षित वर्ग हुआ इसका आदी। 11 माह में 1650 से ज्यादा शिकायतें... शहर में 1650, गांवों में सिर्फ 990 मामले।

News
गांवों से ज्यादा शहर के लोगों के है गाली - गलौज की आदत, चौंका देंगे आंकड़े

ग्वालियर. माना जाता है कि गाली गलौज सबसे ज्यादा कम पढ़े और ग्रामीण परिवेश के लोग करते हैं। लेकिन अगर पुलिस के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो हकीकत इसके उलट है। गाली देने और धमकी का चलन गांवों की अपेक्षा शहर में ज्यादा बढ़ रहा है। शहर के सभ्य और पढ़े लिखे लोग भी आवेश में गाली दे रहे हैं। इसी वजह से शहर में रोजाना गाली और धमकियों की शिकायतें पुलिस तक पहुंच रही हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.