
flyover
जबलपुर. मदन महल-दमोहनाका फ्लाईओवर निर्माण के लिए वृहद स्तर पर पानी की पाइप लाइन की शिफ्टिंग की जाएगी। इसकी डीपीआर भी तैयार कर ली गई है। इसके अनुसार पांच किमी सप्लाई लाइन और एक किमी राइजिंग लाइन शिफ्ट की जाएगी। सप्लाई लाइन की शिफ्टिंग पर लगभग 3.5 करोड़ और राइजिंग लाइन की शिफ्टिंग पर 6 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जानकारी के अनुसार नई व्यवस्था के तहत सप्लाई लाइन सड़क के दोनों ओर होगी, जिससे सभी रिहायशी इलाकों में जलापूर्ति हो सके । इन इलाकों की पाइप लाइन होगी शिफ्ट-दमोहनाका, बल्देवबाग, चेरीताल, रानीताल, गेट नम्बर-4, यादव कॉलोनी मार्ग, मदन महल स्टेशन के पास, मदन महल चौराहा और एलआईसी मार्ग।
भवन मालिकों को नोटिस
फ्लाईओवर मार्ग के 300 भवनों को पांच से 15 फीट तक तोड़ा जाएगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से भवन मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। बताया गया कि जिन मकानों का निर्माण स्वयं की जमीन पर है, उनका अधिग्रहण करने पर मुआवजा दिया जाएगा। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव के अनुसार दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर के मार्ग पर आने वाली पानी की सप्लाई लाइन और राइजिंग लाइन की शिफ्टिंग के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। इसी के अनुसार शिफ्टिंग होगी।
Published on:
20 Jul 2020 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
