जबलपुर। स्वदेशी बोफोर्स धनुष तोप में चीन की बेयरिंग लगाने के मामले मेंं दोषी अधिकारी की पहचान कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक घोटाले की जांच के लिए आई सीबीआई की टीम ने इस मास्टर माइंड अधिकारी की पहचान कर ली है, लेकिन इसका नाम अभी गुप्त रखा गया है। इस बीच चार दिन की जांच के बाद गुरुवार को टीम दिल्ली लौट गई।