1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रातों-रात काट डाले हरे-भरे सागौन, देखें वीडियो

- सिहोरा के मनसकरा हार का मामला- तीन सागौन के भारी पेड़ कटे, तीस से अधिक दूसरे वृक्ष भी काटे,अलग-अलग जगहों से लकड़ी जप्त

2 min read
Google source verification
Proceedings of Tahsildar on the cutting of green trees in Vallabhnagar

teak tree: cut green trees of teak

जबलपुर। लकड़ी माफिया ने सिहोरा के राजस्व निरीक्षक मंडल खितौला मनसकरा हार में निजी भूमि पर लगे सागौन के तीन हरे-भरे वृक्ष काट डाले। साथ ही करीब तीन दर्जन अन्य पेड़ों काट-पौल डाला। मामले की खबर लगते ही राजस्व अमला मौके पर पहूचा। स्थल से कटे सागौन के पेड़, दूसरे कटे वृक्षों को जप्त कर पंचनामा बनाया। लोगों के मुताबिक उक्त पेड़ों को जूम्मन कोल ने काटा है। तीन दर्जन से अधिक कोहा, छेवला और अन्य प्रजाति के हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चली। जानकारी के मुताबिक उक्त अलग-अलग भूमि पर करीब दो सौ से अधिक सागौन के पेड़ लगे हैं। जिन पर लकड़ी माफिया की लम्बे समय से नजर हैं। आने-जाने का रास्ता सूनसान होने का फायदा उठाकर माफिया रात के समय पेड़ों को काटकर ले जाते हैं।


मनसकरा हार पटवारी हल्का नंबर 06 खसरा नंबर क्रमश: 228, 229, 232 रकबा क्रमश: 0.571, 0.275, 0.364 जीवा सुग्रीव कोल मनसकरा वोर्ड नंबर तीन की जमीन है। उक्त भूमि पर अलग-अलग स्थानों पर सागौन, कोहा और छीवला के पेड़ लगे है। बुधवार-गूरूवार रात वहां लगे सागौन के तीन पेड़ काट डाले। साथ ही करीब तीन दर्जन से अधिक कोहा, छेवला और अन्य प्रजाति के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चली।


शिकायत पर जप्त की लकड़ी- जमीन के मालिक ने मामले की जानकारी राजस्व अमले को सुबह दी। मौके पर पटवारी नीरज कुररिया सहित अन्य लोग पहूचे। जहां अलग-अलग जगह पर रखी कटी लकड़ी जप्त की। काटे गए सागौन के पेड़ करीब 15 फुट लम्बे और चौड़ाई करीब दो फुट है। जमीन के मालिक ने बताया कि उक्त पेड़ जूम्म्मन कोल ने काटे हैं। इसकी शिकायत उसने वन विभाग को दी थी।


करीब दो सौ पेड़ लगे हैं जमीन में- जानकारी के मुताबिक उक्त अलग-अलग भूमि पर करीब दो सौ से अधिक सागौन के पेड़ लगे हैं। जिन पर लकड़ी माफिया की लम्बे समय से नजर हैं। आने-जाने का रास्ता सूनसान होने का फायदा उठाकर माफिया रात के समय पेड़ों को काटकर ले जाते हैं।