21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बन रही सबसे लंबी ‘रिंग रोड’,परिवहन मंत्री ने ली ‘मेजर प्रोजेक्ट’ की जानकारी

mp news: एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि फेज-1 मेजर ब्रिज, अंडरपास का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है।

less than 1 minute read
Google source verification
ring road

ring road

mp news: मध्यप्रदेश की सबसे लंबी 118 किमी निर्माणाधीन रिंग रोड के फेज-1, 2, 3 और 4 का निर्माण मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा। फेज-5 का काम दिसंबर 2027 में पूरा होगा। यह जानकारी एनएचएआई के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर आयोजित समीक्षा बैठक में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को दी।

इस दौरान उन्होंने फेज-1 के मेजर प्रोजेक्ट की जानकारी ली। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि फेज-1 मेजर ब्रिज, अंडरपास का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। हालांकि, नर्मदा पर निर्माणाधीन एक किमी लम्बे आइकॉनिक ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी समय लगेगा।

जल्द शुरू होगा सड़क निर्माण

बैठक में बताया गया कि जबलपुर से कटंगी होते हुए दमोह तक 43 किमी की दो लेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। 360 करोड़ की लागत से तीन पैकेज में बनने वाली सड़क के पहले फेज में निर्माण के लिए टेंडर जारी हो गया है। दो अन्य पैकेज के लिए टेंडर जारी किया जाना है। बैठक में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष असाटी, एसके सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:‘थार’ दो तभी बारात लेकर आऊंगा…’ दुल्हन करती रही इंतजार, अब लेगी बदला !

एयरपोर्ट पर स्वागत

गडकरी के जबलपुर आने पर डुमना एयरपोर्ट पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, अखिलेश जैन, पंकज दुबे ने उनका स्वागत किया।