
smart kettle
जबलपुर। अगर आप चाय पीने के शोकीन हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी है। ट्रेन और फ्लाइट में गर्म कॉफी और चाय की परेशानी को दूर करने के लिए रानी दुर्गावती विवि ने स्मार्ट बेवरेज केतली तैयार की है। इस सेंसरयुक्त केतली को पेटेंट मिलने के बाद व्यावसायिक उत्पादन की तैयारी भी शुरू हो गई है। विवि के बॉयो डिजाइन और इनोवेशन सेंटर ने इसे इस तरह से तैयार किया है कि आप बैग की तरह पीठ पर रखकर भी ले जा सकेंगे। सेंसर की मदद से केतली में क्वालिटी, क्वांटिटी और तापमान को भी सेट किया जा सकेगा। डॉ.एसएस संधू, डायरेक्टर, डीआइसी सेंटर का कहना है कि देश में स्मार्ट केतली अभी तक नहीं है। हमारे प्रोटोटाइप डिजाइन और प्रोडक्शन को पेटेंट मिला है। अब व्यावसायिक उत्पादन भी शुरू किया जाएगा।
इस तरह की आती हैं शिकायतें
-लखनऊ से जबलपुर आ रही चित्रकूट एक्सप्रेस में यात्रियों से भरी जनरल बोगी में एक वेंडर की केतली से छलककर चाय एक यात्री पर गिर गई। इसको लेकर वेंडर व यात्री की बीच झगड़ा शुरू हो गया।
-पटना एक्सप्रेस में एक यात्री ने पूरे पैसे लेने के बाद भी निर्धारित क्वांटिटी से कम मात्रा में ठंडी कॉफी देने को लेकर नाराजगी जताई थी। मामला बढ़ा तो स्टेशन पर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई।
यह होगा फायदा
-ट्रेन का फ्लोर नहीं होगा खराब
-भीड़ में भी कर सकेंगे उपयोग
-ओवरफ्लो की नहीं होगी समस्या
-बैग की तरह कहीं ले जा सकेंगे
-पूरी तरह से है सुरक्षित
यह तकनीकी खूबियां
-सेंसर आधारित स्मार्ट केतली
-तय क्वांटिटी ही निकलेगी
-ऑटोमेटिक सिस्टम
-कॉफी ठंडी तो मशीन बंद
-6 से 7 घंटे तक रहेगी गर्म
Published on:
01 Jun 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
