
top competetive exams coaching classes in mp
जबलपुर. इंजीनियरिंग एग्जाम्स की कोचिंग के लिए देशभर में भले की कोटा का नाम लिया जाता है पर महाकौशल क्षेत्र में तो जबलपुर की धाक है। कई मायनों में तो यह शहर कोटा से भी आगे निकल चुका है। यहां सीए, सीएस, इंग्लिश कोचिंग, साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कक्षाएं, कंप्यूटर कोर्सेस, लैंग्वेज क्लासेस, कैट, पीएससी, बैंक, रेलवे, पीइबी की सभी तरह की कोचिंग यहां पर मुहैया करवाई जाती है।
होम साइंस कॉलेज रोड स्थित डॉ. रवि अग्रवाल की गली में हैं कोचिंग सेंटर
शहर की एक गली कोचिंग सेंटर्स के लिए प्रसिद्ध है। इस गली में प्रवेश करते ही हर बिल्डिंग शिक्षा से जुड़े बैनर पोस्टर से पटी नजर आती है। कारण यह कि गली में कई तरह की कोचिंग चल रही हैं। डॉ. रवि अग्रवाल की गली में जाते ही एहसास होगा कि आप किसी शिक्षा से जुड़े हुए क्षेत्र में आ गए हैं। यहां हर तरह की कोचिंग क्लासेस चलाई जा रही हैं। एक ही बिल्डिंग में कम से कम चार से पांच कोचिंग संस्थाएं चल रही हैं। इस तरह की कई बिल्डिंग यहां पर बनी हुई हैं। इनमें सीए, सीएस, इंग्लिश कोचिंग, साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कक्षाएं, कंप्यूटर कोर्सेस, लैंग्वेज क्लासेस, कैट, पीएससी, बैंक, रेलवे, पीइबी की सभी तरह की कोचिंग यहां पर मुहैया करवाई जाती है। सुबह से शाम तक यह गली व्यस्त रहती है, क्योंकि यहां शहर भर के युवा पढ़ाई के लिए पहुंचते हैं। एक ही स्थान पर हर तरह की कोचिंग अवेलेबल होने से युवाओं को शहर भर में कहीं ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं है।
शिक्षा के लिए मशहूर
होम साइंस कॉलेज रोड स्थित डॉ. रवि अग्रवाल की शिक्षा के लिए मशहूर है। इस गली का नाम भले ही किसी डॉक्टर के नाम पर है, लेकिन यहां सबसे ज्यादा कोचिंग क्लासेस का संचालन होता है। सुबह सात बजे से लेकर शाम के आठ बजे तक यह बेहद व्यस्त रहती है। मुख्य मार्गों से कुछ अलग होने के कारण यहां पर पार्किंग की व्यवस्था भी बढिय़ा है।
स्कूल से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए मददगार- यहां पर मिलने वाली कोचिंग स्कूल स्टूडेंट से लेकर कॉलेज स्टूडेंट के लिए मददगार है। यहां पर कुछ प्रोफेशनल क्लासेस भी चलाई जाती हैं, जिसकी मदद से स्टूडेंट्स अपने करियर को निखार सकते हैं। नवमी, 10वीं, 11वीं ,12वीं से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए यहां पर कई कक्षाएं अवेलेबल हैं। कंपनी सेक्रेटरी, सीए जैसी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।
Published on:
03 Jun 2018 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
