बिना नंबर की बाइक्स और अन्य वाहन शहर की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। ट्रेफिक पुलिस भी नियमित रूप से ऐसे वाहनों की चैकिंग नहीं करती या देखकर भी अनदेखी करती रहती है। ऐसे में वाहन चालक भी निश्चिंत रहते हैं पर बुधवार को ऐसा नहीं हुआ। सुबह से ही ट्रेफिक पुलिस सक्रिय हो गई और वाहन चैकिंग अभियान शुरु कर दिया। वाहनों को रोका गया और सबसे पहले नंबर्स ही देखे गए। जिन वाहनों में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पाए गए उन वाहनों में मौके पर ही ये नंबर लिखवाए गए। इतना ही नहीं पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को भी सख्त हिदायत थी जिन्होंंने अपनी बाइक्स पर नंबर विधिवत नहीं लिखाए थे। नंबर्स, अक्षरों में की गई डिजाइनिंग को हटाकर नियमानुसार सादे-सरल तरीके से नंबर लिखवाने को कहा गया।