जबलपुर। कहीं आपके गाल पिचके हुए तो नहीं, जी हां अगर ऐसा है तो हम आपके गालों को खूबसूरत और फूले हुए बनाने का उपाय बता रहे हैं। गोलमटोल गालों से चेहरे की सुंदरता अलग से छलकती है। पिचके हुए गालों की वजह से इंसान काफी दुबला और बीमार दिखता है। पिचके गालों वाले लोगों को हर कोई बीमार व कमजोर समझता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ प्राकृतिक उपायों को करके अपने पिचके हुए गालों को गोल मटोल और सुंदर बना सकते हो। गालों को मोटा करने के लिए योग में बहुत से तरीकों के बारे में बताया गया है उनमें से एक है यह योग। इसे फेस योग भी कहा जा सकता है। इसको नियमित करने से आप सुंदर और गोल-मटोल गाल पा सकते हैं।