
जबलपुर, टैंकरों से डीजल और पेट्रोल चोरी करने और फिर टेंकर में एथानाॅल मिलाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक टैंकर चालक और एक हेल्पर है। सातो आरोपी तीन अन्य के कहने पर यह धंधा करते थे। आरोपियां के कब्जे से चोरी 425 लीटर पेट्रोल, 25 लीटर डीजल तथा टैंकर में मिलने हेतु रखा 150 लीटर एथनॉल समेत एक कार और तीन बाइक जब्त की गई है।
धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया और शहपुरा थाने के एसआई राजकुमार तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खिरकाखेड़ा में दबिश दी। वहां एक निर्माणाधीन मकान में टेंकर खड़ा मिला। जिसमें से पेट्रोल निकाला जा रहा था। पुलिस ने मौके से टेंकर चालक रामपुर बाघेलान रीवा निवासी जितेन्द्र पांडे और हेल्पर शैलेन्द्र केवट समेत डीजल निकाल रहे मगरमुहां निवासी छोटू रैकवार, शब्बीर, पौडी फाटक निवासी सचिन यादव, जोनपुर निवासी अजीत यादव, देवसरा प्रतापगढ़ निवासी नीरज यादव को पकड़ा। आरोपियाें ने बताया वे विनय यादव, वैभव ठाकुर, सोनू महाराज के कहने पर यह धंधा कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से कार एमपी 20 जेडबी 6723, समेत बाइक यूपी 70 बीयू 7469, एमपी 20 एमवी 3355, एमपी 20 एमएफ 8507 समेत प्लास्टिक के पाईप, बाल्टी आदि जब्त की गई। आरोपियों ने बताया कि टेंकर से पेट्रोल या डीजल निकालने के बाद वे उसमें एथनॉल मिला देते थे, ताकि उन पर किसी को संदेह न हो।
Published on:
23 Feb 2023 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
