कॉलेज लेवल काउंसिलिंग का फायदा उठाकर स्टूडेंट्स मनचाहे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स के पास कई सरकारी कॉलेजों में दाखिले के मौके हैं, जिनमें अनेक अहम उपयोगी कोर्सेस चल रहे हैं। शहर के सरकारी कॉलेज में अभी से 10 से 20 प्रतिशत सीटें खाली हैं। यहां पर एडमिशन के चांसेज हैं। बीकॉम की सीटें बेहद कम बचीं हैं, लेकिन बीए और बीएससी में कई मौके हैं। स्टूडेंट्स बीए और बीएससी में दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हर बार की तरह बीकॉम स्टूडेंट्स की प्रायोरिटी में रहा।