जबलपुर। प्रदेश की सभी अदालतें हाईटेक हो गई हैं। जिला अदालतों के बाद तहसील अदालतों में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा हो गई है। वीसी के जरिए गवाही, बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया के लिए भी राह प्रशस्त हो जाएगी। तहसील अदालतों में इसके लिए जरूरी उपकरण इन्स्टॉल करने के बाद यह सुविधा शुरू कर दी गई है।