2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Viral Video : थानेदार साहब ने फोड़ डाले 8 कारों के कांच , चढ़ा था नशे का सुरूर, देखें वीडियो

Jabalpur Viral Video: जबलपुर में छुट्‌टी पर घर आए छिंदवाड़ा के चौरई थाने के थाना प्रभारी संजय भलावी ने कॉलोनी में उत्पात मचाया। 8 गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए।

2 min read
Google source verification
Jabalpur Viral Video

Jabalpur Viral Video

Police Viral Video : थानेदार साहब ने फोड़ डाले 8 कारों के कांच , चढ़ा था नशे का सुरूर, देखें वीडियो

Jabalpur Viral Video: एमपी पुलिस के जवान ने रात में शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। देर रात कॉलोनी में खड़ी कारों के पत्थरों से कांच तोड़ डाले। बताया जा रहा है कि एक एक कर लगभग 8 कारों के कांच तोड़े गए हैं।


इतना ही नहीं, नशे में धुत जवान ने जमकर गाली गलौज भी की। आरोपी जवान छिंदवाड़ा के चौरई थाने में पदस्थ है। घटना जबलपुर में मंगलवार (20 मई) रात की है। पत्थर से कारों के कांच तोड़ते पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

एसपी ने किया सस्पेंड

छुट्टी पर घर आए छिंदवाड़ा के चौरई थाने के टीआइ संजय भलावी का वीडियो सामने आने के बाद छिंदवाड़ा एसपी ने भलावी को सस्पेंड कर दिया है। भलावी जबलपुर में पहले तैनात थे। सोमवार रात वे यहीं आकर्षक एनक्लेव स्थित घर लौटे। रहवासियों ने बताया, वे इतने नशे में थे कि कार ठीक से नहीं चला पा रहे थे। कॉलोनी में पर्याप्त जगह थी, पर वे कार नहीं निकाल पा रहे थे। इसका गुस्सा उन्होंने कॉलोनी में खड़ी गाडिय़ों पर निकाला।

पत्थर से गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। लोग बाहर निकले तो उन्हें धमकाया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। सूचना पर कार्रवाई जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री को टीआइ संजय भलावी की जानकारी दी। इसके बाद छिंदवाड़ा एसपी ने संजय भलावी को निलंबित कर दिया।

मौके पर पहुंचा स्टॉफ

थाना प्रभारी भलावी ने लोगों को धमकाया। उनसे अभद्रता की। गौर पुलिस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा। उन्होंने भलावी को घर के अंदर किया। एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि कारों का कांच तोड़े जाने की जानकारी मिली है। गौर पुलिस चौकी के अंतर्गत आकर्ष एंक्लेव में पुलिस इंस्पेक्टर ने कोहराम मचाया। घटना के समय नशे में होने की जानकारी भी मिली है। विभागीय कार्रवाई करने के लिए आला अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है। हालांकि टीआई संजय भलावी के खिलाफ मामले की लिखित शिकायत नहीं की गयी है