18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वकर्मा जयंती – भगवान विश्वकर्मा की सबसे बड़ी झांकी, एमपी के इस शहर में सबसे भव्य समारोह

भगवान विश्वकर्मा की सबसे बड़ी झांकी,

2 min read
Google source verification
vishwarkarma puja

vishwarkarma puja

जबलपुर. देश भर में आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जा रही है। भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर कल-कारखानों में पूजा-अर्चना की जाती है। वैसे तो देशभर में इस अवसर पर पूजा पाठ के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं पर जबलपुर में विश्वकर्मा जयंती पर खास रौनक होती है। एमपी के इस शहर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती बहुत भव्यता से बनाई जाती है।

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की महाकौशल क्षेत्र की सबसे बड़ी झांकी तैयार की जाती है

इसका प्रमुख कारण तो यह है कि यहां व्हीकल फैक्ट्री सहित केंद्र सरकार के अनेक बड़े कल-कारखाने हैं जिसके कारण भगवान विश्वकर्मा को बहुत शिद्दत से याद किया जाता है। जीसीएफ, वीएफजे, ओएफके, सीओडी के सेक्शनों में भगवान विश्वकर्मा की झांकियां बनाई गई हैं। यहां पश्चिम मध्य रेलवे का हेडक्वार्टर भी है। शहर की यह खासियत है कि यहां विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की महाकौशल क्षेत्र की सबसे बड़ी झंाकी तैयार की जाती है।


सुरक्षा संस्थानों, कल कारखानों में होगी भगवान विश्वकर्मा पूजा
भगवान विश्वकर्मा जयंती के मौके पर सोमवार को संस्कारधानी के प्रमुख संस्थानों एवं संगठनों के लोग पूजन-अर्चन करेंगे। सुरक्षा संस्थान, कल कारखाने एवं सृजन से जुड़े प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाएगी। जीसीएफ, वीएफजे, ओएफके, सीओडी के सेक्शनों में भगवान विश्वकर्मा की झांकियां बनाई गई हैं। रेलवे के कार्यालयों में पूजन-उत्सव होगा। मेडिकल कॉलेज के वर्कशाप में सुबह 11 बजे पूजन-अर्चन किया जाएगा। श्रीविश्वकर्मा समाज सेवा समिति के लोगों ने रविवार को विश्वकर्मा मंदिर गुप्तेश्वर में कलश स्थापना की। सोमवार सुबह नौ बजे पूजन-अर्चन होगा।


सिटी बंगाली क्लब में सोमवार को बंग समाज के लोग विश्वकर्मा पूजा करेंगे
सार्वजनिक विश्वकर्मा पूजा समिति के तत्वावधान में सिटी बंगाली क्लब में सोमवार को बंग समाज के लोग विश्वकर्मा पूजा करेंगे। बंगाली कारीगर ने हाथी पर विराजमान भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति बनाई है। सचिव गौतम कुमार जाना ने बताया, सुबह 11 बजे पुष्पांजलि एवं हवन पूजन किया जाएगा।