
water treatment, Wastewater Solar energy Solar power on plant Energy development Renewable energy in india
जबलपुर। नगर निगम के वाटर फिल्टर प्लांट जल्द ही ग्रीन एनर्जी से काम करना शुरू कर देंगे। इसके लिए रमनगरा सहित ललपुर व रांझी वाटर फिल्टर प्लांट में सोलर सिस्टम की स्थापना का काम तेजी से किया जा रहा है। इनका काम पूरा होते ही निगम को ७९० किलोवाट सोलर एनर्जी मिलने लगेगी। इसका इस्तेमाल तीनों प्लांट के संचालन में तो किया ही जाएगा, अतिरिक्त बिजली पावर ग्रिड से जोड़कर प्रदेश की बिजली कंपनी को दी जाएगी।
रमनगरा में सबसे ज्यादा ५५० किलोवाट का सोलर सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। रांझी वाटर फिल्टर प्लांट में भी रफ्तार से सोलर पैनल फिट किए जा रहे हैं, वहीं ललपुर वाटर फिल्टर प्लांट में भी यह काम शुरू कर दिया गया है। निगम यह काम मप्र ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से करा रहा है। तीनों जगह सोलर सिस्टम स्थापना की लागत ४.८३ करोड़ रुपए है। इसमें निगम दो करोड़ ६९ लाख रुपए का भुगतान ऊर्जा विकास निगम को कर चुका है। शेष ४५ प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। इसमें केन्द्र १.१८ करोड़ तथा राज्य शासन ९५ लाख रुपए का अनुदान देगा।
यहां ५-५ मेगावाट
तीनों प्लांट में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सोलर सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ग्रीन एनर्जी के लिए २० करोड़ के प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। डुमना नेचर पार्क, कठौंदा व ललपुर में बड़े प्लांट लगाने की तैयारी है। निगम के जोन कार्यालयों व अन्य भवनों में भी सोलर सिस्टम स्थापित होंगे। डुमना व कठौंदा में ५-५ मेगावाट व इससे भी अधिक क्षमता के सोलर प्लांट लग सकते हैं।
डबल मीटरिंग सिस्टम
निगम के तीनों प्लांट में डबल मीटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा। प्लांट में उपयोग होने वाली सोलर एनर्जी के अलावा जो अतिरिक्त बिजली होगी, वह बिजली कंपनी के पावर ग्रिड में चली जाएगी। तीनों सोलर प्लांट चालू होने के बाद निगम को बिजली बिल में हर माह लगभग २० से २५ लाख रुपए तक की बचत होने का अनुमान लगाया गया है।
रमनगरा, ललपुर व रांझी वाटर फिल्टर प्लांट में सोलर सिस्टम स्थापित करने का काम तेजी से कराया जा रहा है। इनकी एनर्जी का इस्तेमाल प्लांट चलाने में होगा, वहीं अतिरिक्त बिजली पावर ग्रिड में भेजी जाएगी। डुमना, कठौंदा व ललपुर में एक अन्य बड़ा सोलर प्लांट लगाने का भी प्लान है।
- कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री

Published on:
02 Sept 2017 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
