जबलपुर। वल्र्ड रामायण कॉफ्रेंस में इन दिनों एक से बढ़कर एक दिग्गजों को देखने मिल रहा है। थाईलैंड सहित बनारस आदि स्थानों से भी आए रामायण के चित्र संग्रह यहां मौजूद हैं। शहर के कलाकारों ने भी इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाने में कसर नही छोड़ी है। सीएम शिवराज सिंह के आगमन के अवसर पर मानस भवन में गेट मार्ग पर रामायण पेंटिंग्स को लगाया गया है। इनमें राम चरित्र के साथ ही राम वन गमन, लक्ष्मण का भाई के लिए प्रेम व माता सीता का पति के लिए त्याग स्पष्ट देखने मिल रहा है...