पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी को आयोजकों और होटल संचालकों से इसका सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है। एक तरफ जहां लोग नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटे हुए हैं। तो वहीं जशहर की पुलिस भी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर रही है। जबलपुर पुलिस ने रात साढ़े 12 बजे के बाद सेलिब्रेशन पर रोक लगाई हैं। इस बार पुलिस ने नए साल में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर खास नजर बनाए हुए है। इसके लिए पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर जगह – जगह फिक्स पीकेट्स, बैरिकेड्स एवं स्टापर के साथ लगाए हैं। इन पॉइंट्स में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाईजर द्वारा चैक किया जाएगा। इसी के साथ तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने या तीन सवारी बैठाकर दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- सांसद प्रज्ञा ठाकुर की देशवासियों को नसीहत, ‘न नया साल न क्रिसमस मेरा, ये हमारी संस्कृति नहीं’
बैठक में प्रबंधकों को पुलिस की नसीहत
इस संबंध में जबलपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को होटल संचालकों के साथ बैठक की गई, जिसमें उन्हें नियम अनुसार ही नए साल का जश्न आयोजन कराने की नसीहत दी गई है। पुलिस ने कार्यकर्मों में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। वहीं, चिन्हित स्थानों पर सादी वर्दी में जवानों को लगाया गया है, जो हुड़दंगियों पर खास नजर रखेंगे।
यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर मना बच्चे की बर्थडे का जश्न, केक कटते ही गोलियों से गूंजा इलाका, वीडियो वायरल
पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी
1-रात्रि 12-30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम स्वयं बंद करा देंगे ।
2-डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
3-साउंड बाक्स का साउंड परिसर तक ही सीमित रखेंगे ।
4-जिन होटल एवं क्लबो मे शराब/ बीयर पिलाने का लायसेंस नही है, वहॉ शराब का सेवन नही कराया जावेगा। साथ ही जिनके पास लायसेंस है वे निर्धारित समय रात्रि 12 बजे बार बंद कर देंगे।
5-आयोजित कार्यक्रम स्थलो पर पार्किंग की व्यवस्था मैनेजमेंट के द्वारा की जावेगी ।
6-मैनेजमेंट ही यह सुनिश्चित करेगा कि जिन्हें आमंत्रित किया गया है वे ही कार्यक्रम मे सम्मिलित हों, अनाधिकृत लोग प्रवेश न करें।
7-व्यवास्थपको के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर निजि सुरक्षा गार्ड एवं वालेन्टीयर्स तैनात किये जाएंगे, साथ ही उनकी स्वयं की नैतिक जिम्मेदारी होगी कि आयोजित कार्यक्रम शालीनता पूर्वक हो, कोइ्र भी कार्यक्रम एैसा आयेाजित न करें जिसमे अशलीलता झलकती हो। कार्यक्रम का अयोजन अच्छी भावना एवं स्वस्थ मन से करे ताकि उसका किसी प्रकार से विरोध न हो।
8-नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जगह जगह चैकिंग पांइट लगाये जावेंगे जिनके द्वारा नशे की हालत मे, तेज रफतार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जावेेगी ताकि केाई अप्रिय घटना घटित न हो।
9-मैनेजमेंन्ट कार्यक्रम की आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी करायेगें ताकि आवश्यकता पड़ने पर व्यवधान उत्पन्न करने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके इस हेतु सीसी टीवी कैमरें अनिवार्य रूप से स्थापित किया जावें।
10- आयोजकगण आयोजित कार्यक्रम के सम्बंध मे पूर्व से सम्बंघित एसडीएम से आवश्यक रूप से अनुमति प्राप्त करते हुये निर्धारित मापदण्डो का पालन सुनिश्चित करायेंगे तथा कार्यक्रम स्थल में अग्निशमन यंत्र की अनिवार्य रूप से व्यवस्था रखेंगे।
11- आयोजन स्थलों पर प्रवेश/निर्गम मार्ग पृथक-पृथक रखेंगे तथा विद्युत साज- सजावट में कटे-फटे तार का उपयोग नहीं करेंगे।
12- आयोजन के दौरान ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के अनुरूप ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग किया जायेगा।
13- आयोजकगण कार्यक्रम स्थल के आसपास वाहनों हेतु पार्किग की व्यवस्था सुनिश्चित कर वालेटिंयर्स तैनात कर चूने की लाईन से मार्किग कराते हुए पार्किंग व्यवस्था करायेगे, ताकि आवागमन में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो ।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो