यहां 16 व 17वीं शताब्दी की मूर्तियां हैं। 150 तस्वीरें दिल्ली भेजी जा रहीं हैं। साथ ही भेड़ाघाट की 64 योगिनी मंदिर की खंडित प्रतिमाएं, प्राचीन बादशाह हलवाई मंदिर की 16 भुजा वाली गणेश प्रतिमा, मंदिर के चौपायों की नक्काशी सहित पुरानी इमारतों की तस्वीरें भी ली जा रही हैं। कला केन्द्र के संग्रह में शामिल होने के बाद जबलपुर का नाम विभिन्न राज्यों की प्रदर्शनियों में भी नजर आएगा।