
wrong answers giving responses to questions
जबलपुर. मालवीय चौक के पास स्थित सरकारी जॉर्ज टाउन स्कूल में कक्षा पांचवीं के छात्र के साथ टॉयलेट में मुंह दबाकर ले जाने की घटना को लेकर शुक्रवार को हलचल रही। यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे बाल कल्याण समिति के सदस्यों के सवालों का जवाब देने में स्कूल पदाधिकारियों के पसीने छूट गए। एक महीने तक इस तरह के गंभीर मामले में कुछ नहीं किए जाने के सवाल का जवाब स्कूल पदाधिकारी गोल-मोल तरीके से देते रहे। समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों को फटकार लगाई कि कैसे वे मासूमों के प्रति इतना असंवेदनशील हो सकते हैं। पत्रिका में प्रकाशित खबरों के बाद समिति के सदस्य शुक्रवार सुबह स्कूल पहुंचे। शिक्षा विभाग के अधिकारी और एमआईसी के सदस्य भी मौजूद रहे। स्कूल के प्रभारी अतुल मिश्रा एक दिन पहले जो यह कहते रहे कि जिस बच्चे के साथ घटना हुई, उसके संबंध में पतासाजी की जा रही है, वह बच्चा समिति के सदस्यों के सामने मौजूद रहा और उसने अपने और साथियों के साथ हुई घटना को सिलसिलेवार बताया। टॉयलेट की स्थिति यह रही कि समिति के सदस्य यहां की बदबू की वजह से आधे रास्ते ही वापस आ गए। शिक्षकों ने बताया, स्कूल में चौकीदार नहीं है, जिससे रातभर यहां शराबखोरी होती है।
बालक की जुबानी
बच्चे ने बताया, वह एक महीने पहले चार दोस्तों के साथ टॉयलेट गया था, जहां एक सफाईकर्मी बैठा मिला। उसने बच्चे के हाथ से क्रिकेट का बैट छीन लिया और स्कूल परिसर से बाहर जाकर उसके लिए गुटखा लाने के लिए कहा। नशे में धुत सफाईकर्मी ने एक बच्चे को दबोच कर मुंह दबाकर घसीटने लगा। बालक खींचतान कर चंगुल से छूटा और भाग निकला। बच्चे ने घटना की जानकारी शिक्षकों को भी दी।
स्कूल के बाहर से आया
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि वह सफाईकर्मी स्कूल का भी नहीं है। बच्चों का कहना है कि वह अक्सर यहां नजर आता है और आज भी वह अपने किसी साथी को छोडऩे स्कूल आया था। इसकी जानकारी भी बच्चों ने समिति के सदस्यों को दी। समिति के सदस्यों ने उसकी पहचान करने की बात की है।
अब इन्हें चाहिए लिखित में शिकायत
एक दिन पहले स्वास्थ्य अधिकारी जीएस चंदेल ने सफाई कर्मचारी की जांच कर संबंधित ठेका समिति को निरस्त करने की बात कही थी। वही अब कह रहे हैं कि मामले की लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है। ऐसे में वे कार्रवाई कैसे करेंगे।
यह कार्रवाई और आश्वासन
समिति के अध्यक्ष मनीष पांडे ने स्कूल प्रबंधन से सफाई ठेकेदार का रजिस्टर तलब किया और सफाई कर्मियों के नाम, फोटो और परिचय पत्र रखने के लिए कहा। पंाडे ने कहा, इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरती गई है। एक माह पुरानी घटना के मामले को पुलिस और जिम्मेदारों के संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया। शिक्षा विभाग को नोटिस दिया जाएगा। आरोपित का पता लगाने संबंधित थाना पुलिस को सूचना कर दी गई है। संबंधित विभागों के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि टॉयलेट के पास खुले रास्ते को दीवार खड़ी कर बंद किया जाएगा।
Published on:
09 Dec 2017 01:58 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
