
young boy death
जबलपुर/गणेश विसर्जन के दौरान थोड़ी सी लापरवाही अचूक या चूक लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। सुबह हुए भोपाल हादसे के बाद जबलपुर में भी गणेश विसर्जन के दौरान एक हादसा हो गया। जिसमें विसर्जन कर रहा नाविक ही डूब कर मर गया। उसे डूबता हुआ देखकर मौके पर मौजूद नाविकों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फूटाताल कश्यप मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय सूरज कश्यप हनुमान ताल में नाव बनाकर लोगों के गणेश विसर्जन करा रहा था। सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास जैन मंदिर के सामने वाले घाट के पास गणेश विसर्जन कराने तालाब की गहराई में बढ़ा था तभी उसे मिर्गी आ गई और वह उसे नीचे पानी में गिर गया। सूरज के मौके पर मौजूद उसके साथ ही बचाव दल में लगे पहुंचे और लगभग 15 से 20 मिनट में उसे बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक सूरज की सांसें थम चुकी थी। तलाश करने के दौरान कई बार नीचे को तलाशा लेकिन कचरा और पानी गंदा होने के कारण वह मिल नहीं पा रहा था। अंततः तालाब की सतह पर जाकर मिला।
हनुमान ताल थाना प्रभारी संजय सिंह के अनुसार सूरज कश्यप को फिट की बीमारी थी जिससे वह हमेशा परेशान रहता था। उसके माता-पिता दोनों नहीं हैं और ना ही कोई भाई बहन है। वह फूफा जी के पास रहता था। सूरज के स्वर्गवास के बाद उसके परिवार में कोई भी नहीं बचा है। परिजनों की माने तो सूरज बहुत अच्छा तैराक था और मछली पकड़ने का काम भी जानता था लेकिन उसे हटाने की बीमारी रहती थी। जिससे पानी से अक्सर दूर रहा करता था। काम के दौरान वह मन लगाकर काम करता था। आज अचानक हुए हादसे के बाद वह अपने आप को संभाल नहीं पाया और तालाब में गिरकर उसकी मौत हो गई।
Published on:
13 Sept 2019 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
