5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर दशहरा में रथ परिक्रमा देखने आया युवक सो गया रथ के ऊपर, देर रात अचानक गिर जाने से दर्दनाक मौत

Bastar Dussehr2019रथ के ऊपर से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था युवक, अस्पताल ले जाते रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। 2019

less than 1 minute read
Google source verification
चित्रकोट उपचुनाव मैदान में 6 प्रत्याशी, इन दो प्रत्याशियों के बीच होगा सीधा मुकाबला, लेकिन अन्य उम्मीदवार...

चित्रकोट उपचुनाव मैदान में 6 प्रत्याशी, इन दो प्रत्याशियों के बीच होगा सीधा मुकाबला, लेकिन अन्य उम्मीदवार...

जगदलपुर. रथ परिक्रमा देखने आए युवक की रथ से गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, ग्रामीण रथ परिक्रमा देखने के बाद रथ के ऊपरी हिस्से में जाकर सो गया था गहरी नींद की वजह से पलटकर नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Read Moe: दरबार सजेगा, दरबारी भी होंगे....... पर नहीं सुनी जाएगी फरियाद, बस्तर दशहरा के 610 सालों में पहली बार टूटेगी ये परंपरा

रास्ते में उसने दम तोड़ दिया
मिली जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण मोंगरापाल निवासी रायधर रथ परिक्रमा देखने पहुंचा हुआ था। देर शाम को रथ परिक्रमा खत्म हो जाने के बाद वह थकान मिटाने के लिए रथ के ऊपरी हिस्से में ही सो गया था। गहरी नींद की वजह से वह काफी ऊपर से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

Read More: इस देवी के दरबार से कोई नहीं गया खाली हाथ, यहां भक्तों की हर मुराद होती है पूरी, फिर भी आज तक नहीं हुआ मंदिर निर्माण, जानिए रहस्यमयी वजह

परिक्रमा देखने दूर दराज से लोग शहर आते है
ज्ञात हो कि, विश्व में सबसे लंबी अवधि तक चलने वाले पर्व बस्तर दशहरा में दशहरा रथ परिचालन से पहले 5 दिन माता मावली के छत्र को रथ में विराजित कर उसकी परिक्रमा की जाती है, जिसे फूल रथ कहा जाता है। परिक्रमा देखने भी दूर दराज से लोग शहर आते है।