
चित्रकोट उपचुनाव मैदान में 6 प्रत्याशी, इन दो प्रत्याशियों के बीच होगा सीधा मुकाबला, लेकिन अन्य उम्मीदवार...
जगदलपुर. रथ परिक्रमा देखने आए युवक की रथ से गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, ग्रामीण रथ परिक्रमा देखने के बाद रथ के ऊपरी हिस्से में जाकर सो गया था गहरी नींद की वजह से पलटकर नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था।
रास्ते में उसने दम तोड़ दिया
मिली जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण मोंगरापाल निवासी रायधर रथ परिक्रमा देखने पहुंचा हुआ था। देर शाम को रथ परिक्रमा खत्म हो जाने के बाद वह थकान मिटाने के लिए रथ के ऊपरी हिस्से में ही सो गया था। गहरी नींद की वजह से वह काफी ऊपर से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
परिक्रमा देखने दूर दराज से लोग शहर आते है
ज्ञात हो कि, विश्व में सबसे लंबी अवधि तक चलने वाले पर्व बस्तर दशहरा में दशहरा रथ परिचालन से पहले 5 दिन माता मावली के छत्र को रथ में विराजित कर उसकी परिक्रमा की जाती है, जिसे फूल रथ कहा जाता है। परिक्रमा देखने भी दूर दराज से लोग शहर आते है।
Published on:
04 Oct 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
