बारिश (Heavy Rain) से अब इलाकों व नदियों में जल भराव (Water Logging) होने लगे हैं। नदी के बहाव में बुच्चाराव बह गया। घटना के बाद युवक की खोजबीन की जा रही है।
बीजापुर. पूरे संभाग में में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain) के बीच एक बीजापुर जिले से एक ग्रामीण के नदी में डूबने की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि, ये हादसा मंगलवार शाम का है जहां वह अपना खेती (Farm) का काम कर वापस अपने घर लौट रहा था उसी समय यह हादसा हो गया है।
नदी में पानी कम था
मिली जानकाी के मुातबिक बारिश से अब इलाकों व नदियों में जल भराव होने लगे हैं। लोगों नदी नालों में पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। मुत्तापूर के रहने वाले दो भाई दिलीप सोनला और बुच्चाराव सोनला अपने खेत में काम करने के लिए मद्देड़ आये हुए थे। जब वह आ रहे थे तो नदी में पानी कम था।
बहने वाले ग्रामीण का नाम सोनला बुच्चाराव राजू
जब खेती कार्य के बाद दोनों भाई शाम को अपने गांव मुत्तापूर लौट रहे थे। दिनभर अपना काम कर जब शाम वह घर जाने के लिए नदी पार करते वक्त पानी का बहाव अचानक तेज हो गया और नदी के बहाव में बुच्चाराव बह गया। घटना के बाद युवक की खोजबीन की जा रही है। चिंतावागु नदी में बहने वाले ग्रामीण का नाम सोनला बुच्चाराव राजू उम्र 24 निवासी मुत्तापूर बताया जा रहा है।