18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदलपुर

अमित शाह झूठ बोलने आ रहे दंतेवाड़ा… पीसीसी चीफ ने कही ये बड़ी बात, पूछे 8 सवाल, देखें वीडियो

Amit shah in Dantewada : दीपक बैज (PCC Chief deepak) ने कहा कि 15 साल तक भाजपा ने बस्तर की जनता के साथ क्या किया है ये सब जानते हैं...

Google source verification

जगदलपुर। Amit Shah in Dantewada : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोमवार को यहां बस्तर के सभी विधायकों के साथ पत्रवर्ता लेते हुए अमित शाह से 8 सवाल पूछे। बैज ने कहा चुनाव नजदीक है तो शाह हर हफ्ते छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, वे उसी तरह मणिपुर क्यों नहीं जाते। (PCC Chief deepak) मालूम हो कि कल अमित शाह दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरूआत के लिए आ रहे हैं। दीपक बैज ने कहा कि 15 साल तक भाजपा ने बस्तर की जनता के साथ क्या किया है ये सब जानते हैं। शाह यहां एक बार फिर झूठ बोलने आ रहे हैं। पत्रवार्ता को मंत्री क़वासी लखमा, सह प्रभारी सप्तगिरी उल्का, मोहन मरकाम ने भी सम्बोधित करते हुए भाजपा और अमित शाह को आड़े हाथों लिया।

कांग्रेस ने अमित शाह से पूछे ये 8 सवाल

1. आरक्षण विधयेक कब तक लंबित रहेगा।
2. नगरनार प्लांट क्यों बेच रहे।
3. नंदराज पहाड़ की लीज केंद्र क्यों नहीं रद्द कर रहा।
4. एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर क्यों नहीं ला रहे।
5. दल्लीराजहरा-जगदलपुर रेल लाइन का काम क्यों नहीं शुरू कर रहे।
6. भारतमाला प्रोजेक्ट से बस्तर को क्यों नहीं जोड़ रहे।
7. मोदी सरकार ने 2006 के वन अधिकार अधिनियम में संशोधन क्यों किया।
8. 15 साल के भाजपा के कार्यकाल पर क्या माफ़ी मांगेंगे।