25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड के लिए मेगा कैंप 17 से 20 मार्च तक, कलेक्टर ने दिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश

Ayushman Card: कलेक्टर ने कहा कि कैंप में पहले से बने कार्ड का भी अपडेट करें, मृत व्यक्तियों का लिस्टेड भी करें जिससे राशन कार्ड से मृत व्यक्ति का नाम हटाया जा सके।

2 min read
Google source verification
Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड के लिए मेगा कैंप 17 से 20 मार्च तक, कलेक्टर ने दिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश

Ayushman Card: कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मेगा कैंप का आयोजन 17 से 20 मार्च को करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए, मेगा कैंप का आयोजन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में किया जाएगा। इसके लिए ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिसमें ग्राम स्तर के मैदानी अमलों, मितानिन, एएनएम का उपयोग कर सभी पात्र हितग्राहियों को कैंप तक लाए, साथ ही शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में समाज सेवी संस्थान, रेडक्रॉस, एनसीसी के जवानों का सहयोग लिया जाए।

Ayushman Card: नियद नेल्लानार योजना की पोर्टल एंट्री स्टेटस

कलेक्टर ने कहा कि कैंप में पहले से बने कार्ड का भी अपडेट करें, मृत व्यक्तियों का लिस्टेड भी करें जिससे राशन कार्ड से मृत व्यक्ति का नाम हटाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा किए। कलेक्टर मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ले रहे थे। बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना की पोर्टल एंट्री स्टेटस पर चर्चा किए, विभागीय योजना के पात्र हितग्राहियों का पोर्टेल में अद्यतन करवाएं।

विभाग के द्वारा योजनाओं के संबंध में एक्सल शीट में ब्लॉक वार अपडेट जानकारी की समीक्षा किया। नियद नेल्लानार योजना के तहत 38 चिन्हांकित योजनाओं के क्रियान्वयन और पात्र हितग्राहियों को लाभ देने पर चर्चा किए। समय सीमा की बैठक में जनदर्शन, जन शिकायत के प्रकरणों पर चर्चा कर विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: Ayushman Card: 70 एवं उसे अधिक उम्र के बुजुर्ग बनवा सकेंगे नया आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा

कलेक्टर ने खाद्यान्न भंडारण की स्थिति, भंडारण हेतु राशि जमा करने, धान उठाव की स्थिति, धान उठाव हेतु परिवहन की व्यवस्था पर चर्चाकर उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो हजार क्विंटल उठाव का लक्ष्य रखकर उठाव करवाएं साथ ही दूरस्थ खरीदी केंद्रों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

सभी कार्यवाही इस माह के अंत तक पूर्ण करवाएं

Ayushman Card: कृषि विभाग के अधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीयन को गति देने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य सम्बद्ध विभागों के किसान क्रेडिट कार्य की प्रगति और बैंकों से प्रकरण पर चर्चा किए। स्कूल शिक्षा से जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों को अपलोड की स्थिति और राजस्व कार्यालयों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा किए। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लक्ष्य के आधार पर सभी कार्यवाही इस माह के अंत तक पूर्ण करवाएं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत किए कार्यों की प्रगति और कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन की भी जानकारी देने कहा गया। बैठक में बस्तर पण्डुम के आयोजन के संबंध में भी चर्चा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, प्रवीण वर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।