14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा! बस्तर के राजा की कार ने वाहन को मारी टक्कर, 12 घायल

Road Accident: धमतरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक बच्ची की मौत और 12 लोग घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाइवे 30 पर संबलपुर बाईपास के पास हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Road Accident: नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा! बस्तर के राजा की कार ने वाहन को मारी टक्कर, 12 घायल

Road Accident: मंगलवार की दोपहर एक सड़क हादसे में बस्तर राजपरिवार के काफिले में शामिल फालो वाहन ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। जिससे वाहन में शामिल दर्जन भर ग्रामीण घायल हो गए। कमलचंद्र भंजदेव की फालो वाहन में शामिल फार्चुनर वाहन क्र सीजी 17 के एस 0007 ने धमतरी के पास अभनपुर जा रहे टाटा एस वाहन सीजी 17 एच 2336 को ठोकर मार दिया।

Road Accident: घायलों में तीन की हालत गंभीर

मेडिकल आफिसर डा संजय वानखेड़े ने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामले मी जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रही है। टीआई सन्नी दुबे ने बताया कि इस वाहन पर कमलचंद्र भी सवार थे। उन्होंने भी घायलों की अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इसके बाद वे रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

घायलों में यह शामिल

Road Accident: घायलों में कोमिन गेड़ाम, देवेंद्र गेड़ाम, टिकेंद्र पटेल, नीलकमल साहू, महेश्वरी निर्मलकर, देवेश सार्वा, लोमस साहू, संजू ठाकुर, शुभम व वेदकुमार हैं। इनमें वेदकुमार, शुभम व देवेश को गंभीर चोट आई है। इसके अलावा फारचुनर पर बैठा एक अन्य भी घायल हुआ है। दुर्घटना के बाद देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस की मदद से यातायात बहाल किया गया।