12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bastar Railway : बस्तर को मिलेगी दो रेललाइन, रेल मंत्री वैष्णव ने दिए ये निर्देश

CG Bastar News : रेल मंत्री वैष्णव ने रावघाट रेल लाइन विस्तार में आ रही रुकावट को दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जगदलपुर से रावघाट रेललाइन विस्तार के लिए जुलाई माह तक नया डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा।

3 min read
Google source verification
रेल मंत्री वैष्णव से सार्थक रही चर्चा

CG Bastar News : जगदलपुर रेल मार्ग से बस्तर को रायपुर से जोड़ने वाली प्रस्तावित रावघाट- जगदलपुर रेललाइन परियोजना को लेकर गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूर्व मंत्री केदार कश्यप व पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मुलाकात की। रेल मंत्री वैष्णव ने रावघाट रेल लाइन विस्तार में आ रही रुकावट को दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जगदलपुर से रावघाट रेललाइन विस्तार के लिए जुलाई माह तक नया डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा।

प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ भाजपा ओम माथुर के मार्गदर्शन में बस्तर संभाग प्रभारी, सांसद व बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पांडे सहित अन्य भाजपाइयों ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने यह सभी प्रस्ताव रखा था।

ज्ञात हो कि 140 किमी लंबी इस रेल ट्रैक का निर्माण 2600 करोड़ रुपए की लागत से होना है। 2019 में इसके निर्माण का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके निर्माण में कई अड़चनें आने से निर्माण की गति बेहद सुस्त हो गई थी। कई दौर की बैठकें व दबाव के बाद अंतत: रेलमंत्री का इसे सैद्धांतिक स्वीकृति देना बस्तर के लिए एक सुखद सौगात है। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर पांडे व पूर्व युमो अध्यक्ष शैलेंद्र भदौरिया भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: गंगोत्री से दंडवत करते हुए रामेश्वरम जा रहा साधुओं का दल

धमतरी से कोंडागांव तक का सर्वे शीघ्र

इन दोनों सौगात के अलावा रेल मंत्री वैष्णव ने जो नेरो गेज लाइन धमतरी से कुरूद मेघा, दुगली, पेंड्रा, साकरा, नगरी, फरसिया, एलाव्ली, बोरई होकर लिकमा तक जाती थी। इसे बोरई से होते हुए कोंडागांव तक विस्तार देने सर्वे को मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे अवैध पार्किंग करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 200 से ज्यादा ट्रकों पर कार्रवाई

जगदलपुर से दुर्ग तक चलने वाली एक्सप्रेस जो कि फिलहाल बंद है। जनप्रतिनिधियों ने रेलमंत्री के समक्ष इस ट्रेन को पुन: प्रारंभ करने की बात कही। रेल मंत्री ने इसे भी मंजूर किया है। अब नए टाइम टेबल बनने के बाद शीघ्र ही यह ट्रेन प्रारंभ की जाएगी। जगदलपुर से राजधानी रायपुर को जोड़ने के लिए यह प्रमुख ट्रेन है। शाम को इसका संचालन होने से बस्तर के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा हीराखंड को पूरी तक बढ़ाने का भी लाभ बस्तर वासियों को मिलेगा। धमतरी से कोंडांगांव तक जिस नए रुट के सर्वे को रेल मंत्री ने अपनी सहमति दी है। यदि यह मार्ग जल्द पूण्र होतेा है तो रेलवे के नक्शे में कोंडागांव बड़ा जंक्शन तथा जगदलपुर तक रेल कनेक्टिविटी का नक्शा ही बदल जाएगा। यह बस्तर में रेल सुविधाओं के लिए गेमचेंजर साबित होगा। जगदलपुर-भुवनेश्वर ट्रेन अब पुरी तक चलेगी ।

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट का नया एक्जिट प्वॉइंट टर्मिनल बिल्डिंग के पास बनेगा


नाइट एक्सप्रेस अब मां दंतेश्वरी के नाम


किरंदुल से विशाखापटनम तक संचालित होने वाली नाइट एक्सप्रेस का नाम बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के नाम पर किए जाने को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने स्वीकृति दे दी है। बस्तर को एक साथ दो दो रेल लाइन की सौगात मिलना हमारे लिए बेहद सौभाग्य की बात होगी। इसका दूरगामी फायदा बस्तर को निश्चित ही मिलेगा। दुर्ग-जगदलपुर ट्रेन फिर से शुरू होगी। विशाखापटनम-बैलाडिला एक्सप्रेस का नाम बदलकर मां दंतेश्वरी रखा जाएगा ।

संतोष बाफना, पूर्व विधायक

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे अवैध पार्किंग करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 200 से ज्यादा ट्रकों पर कार्रवाई

रेल मंत्री वैष्णव से सार्थक रही चर्चा


रावघाट रेल लाइन को लेकर बस्तर वासी खासे उद्वेलित हैं। इस रेल लाइन के विस्तार को लेकर लगातार हो रही देरी से वे नाराज भी हैं। इन सब बातों को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मुलाकात की। रेलमंत्री वैष्णव से हमारी बातों को पूरी गंभीरता से सुना व त्वरित निर्णय लेते हुए सभी मसलों पर सहमति जता दी है।

केदार कश्यप, पूर्व मंत्री