
NIA ने 6 नक्सलियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
जगदलपुर। Tekalguda Police-Naxalite encounter: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 3 अप्रैल 2021 में बीजापुर जिले के टेकलगुड़ा में हुए नक्सल हमले मामले में छह और नक्सलियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इस तरह मामले में अब तक एनआईए द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए गए आरोपियों की कुल संख्या 46 हो गई है।
मालूम हो कि नक्सलयों ने इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के 22 जवानों को शहीद कर दिया था। जबकि 35 से ज्यादा जवान घायल हो गए थे। एनआईए ने जानकरी देते हुए बताया कि 5 जून 2021 को मामला दर्ज किया गया था और पिछले साल दिसंबर में 23 आरोपियों के खिलाफ अपना मूल आरोप पत्र दायर किया था, इसके बाद जुलाई 2023 में 17 और लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था।
यह है मामला
3 अप्रैल 2021 को बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा में हुई मुठभेड़ में करीब 3 से 4 सौ नक्सलियों ने जवानों की सर्चिंग पर निकले जवानों पर हमला कर दिया था। इसमें जवानों पर भारी मात्रा में बैरल, ग्रेनेड लॉन्चर दागे गए। कोबरा बटालियन के जवानों से हथियार भी लूट कर नक्सली ले गए थे। वहीं कोबरा का एक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास का उन्होंने अपहरण कर लिया था। जिन्हें समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा 5 दिनों बाद नक्सलियों से चर्चा कर रिहा कराया गया था। वहीं मुठभेड़ में 4 नक्सली भी मारने का पुलिस ने दावा किया था। नक्सालियों ने घटना के एक सफ्ताह के बाद मारे गए नक्सलियों की शव यात्रा भी निकाली थी और वीडियो भी जारी किया था।
इन लोगों के खिलाफ बनाया मामला
जगदलपुर में एनआईए विशेष अदालत में बुधवार को दायर अपने दूसरे पूरक आरोपपत्र में, एनआईए ने मनोज पोडियामी उर्फ मासा, मुला देवेंदर रेड्डी उर्फ मासा दादा, विज्जा हेमला, केशा सोदी उर्फ मल्ला, मल्लेश उर्फ मल्लेश कुंजाम और सोनू उर्फ डोडी पर आरोप लगाया है। सोनू पर यूए(पी) एक्ट 1967, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
23 Nov 2023 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
