11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अस्थाई रूप से शुरू हुआ बायपास, अब होने लगी भारी वाहनों की आवाजाही, लोगों को मिलेगी राहत

CG News:भारी वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप शुरू कर दी गई है। जिससे यातायात का दबाव शहर के बीचो-बीच से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कम हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: अस्थाई रूप से शुरू हुआ बायपास, अब होने लगी भारी वाहनों की आवाजाही, लोगों को मिलेगी राहत

अस्थाई रूप से शुरू हुआ बायपास (Photo Patrika)

CG News: कोण्डागांव जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन बाईपास मार्ग से अब भारी वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप शुरू कर दी गई है। जिससे यातायात का दबाव शहर के बीचो-बीच से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कम हो गया है। जिससे लोगों को काफी राहत भी मिल रही है।

भले ही बाईपास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है, लेकिन शहर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग से सटकर हुए पिछले दिनों हुए भूस्खलन के चलते निर्माणाधीन बाईपास मार्ग को भारी वाहनों के लिये आनन-फानन में इंजीनियरो की सलाह के बाद शुरू किया गया हैं।

दरअसल यही एक मार्ग है जो सीधे राजधानी को बस्तर से जोड़ती है। हालांकि जिस जगह पर भूस्खलन हुआ है वहां सेंड बैग डालकर व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है। वही इसके मरम्मत के लिए एस्टीमेट भी तैयार कर लिया गया है ,लेकिन फिलहाल यहां मरम्मत हो पाना संभव नजर नहीं आता और जब तक मरम्मत कार्य इस भूस्खलन क्षेत्र में नहीं हो जाता तब तक अस्थाई रूप से निर्माणाधीन बायपास मार्ग से ही भारी वाहनों की आवाजाही होती रहेगी।