7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Contract Employees: आर्थिक संकट में कृषि विभाग के संविदा कर्मचारी, पड़े वेतन के लाले…

CG Contract Employees: आत्मा योजना के अंतर्गत आने वाले संविदा कर्मचारियों को आर्थिक और मानसिक समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। बता दें कि शासन से विभिन्न संविदा वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि नहीं किए जाने पर रोष व्याप्त है।

2 min read
Google source verification
CG Contract Employees

CG Contract Employees: किसानों की आर्थिक दशा सुधारने में योगदान देने वाले एक्सटेंशन रिफॉर्स आत्मा योजनान्तर्गत कार्यरत् संविदा कर्मचारियों को बीते पांच माह से वेतन नहीं मिल सका है। ऐसे में संविदा कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो चुकी है। आत्मा कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष मुकेश अहीरवाल ने कहा कृषि विकास, किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग में संचालित एक्सटेंशन रिफॉर्स आत्मा योजनान्तर्गत कार्यरत् संविदा कर्मचारियों के विभिन्न मांग लंबित हैं।

CG Contract Employees: 10-15 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे संविदा कर्मचारी

आत्मा योजना के संविदा कर्मचारी विगत 10-15 वर्षों से अपनी सेवाएं निरंतर विभाग में दे रहे है, किन्तु शासन द्वारा प्रदाय किए जाने वाले विभिन्न संविदा वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि, वेतन, ग्रेड पे (कर्मचारी भविष्य निधि) निर्धारण, केन्द्र सरकार द्वारा जारी आत्मा गाईडलाईन वर्ष 2018 के अनुसार प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि निर्धारण नहीं हो सका है। विभागीय नियमित पदों में प्राथमिकता, बोनस अंक निर्धारण, नियमित रूप से वेतन समय पर नहीं मिलना इत्यादि गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: संविदा कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगा 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ, मंत्री ने नियमितीकरण का दिलाया भरोसा

संविदा कर्मचारियों को हो रही आर्थिक तंगी

आत्मा योजना अंतर्गत् कार्यरत् संविदा कर्मचारियों को माह अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक कुल 5 माह का वेतन नहीं मिला है। समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण घर का किराया, बच्चों की स्कूल फीस, राशन, आवश्यक दवाई आदि दैनिक जरूरतों की व्यवस्था करने मे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एवं मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं।

योगेन्द्र पांडे अध्यक्ष आत्मा कर्मचारी संघ जिला बस्तर ने कहा एक तरफ कृषि विभाग के प्रयासों के कारण किसान उन्नति कर रहा है, वही कृषि विभाग में कार्यरत आत्मा योजना में संविदा कर्मचारी जिनको महीनों से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक मानसिक रूप से परेशान हैं। ज्यादातर कर्मचारी जिले के बाहर का होने के कारण उन्हें घर का किराया, बच्चो की स्कूल की फीस, एवं पारिवारिक खर्च उठाना पड़ता है।

मानसिक रूप से भी पीड़ित हैं कर्मचारी

CG Contract Employees: जबकि वह आर्थिक एवं मानसिक रूप से पीड़ित ऐसे कर्मचारी कभी भी अवसाद में जाकर किसी प्रकार की अनहोनी हो जाने की भी घटना बनी रहती है। इस प्रकार की समस्यों को दूर करने के लिए सरकार को समय रहते इन संविदा कर्मचारियों की समस्या का समाधान करना चाहिए एवं महंगाई अनुरूप वेतन वृद्धि और समय पर वेतन प्रदाय करना चाहिए।