
CG Crime: मंगलवार को जानकी यादव पति दयालु राम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी सलना ठेंगा पारा थाना विश्रामपुरी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की मंगलवार के सुबह उठकर घर आंगन के सामने पति दयालु राम यादव आंख मुंह धो रहे थे, इसी दौरान पड़ोसी हेमंत यादव ने रंजिश रखते हुए लकड़ी के डंडा से उसके पति दयालु राम यादव को सिर में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई। जिससे उसके पति के सिर से बहुत खून निकला और वही बेहोश हो गए। जिसे विश्रामपुरी अस्पताल में भर्ती कराए है, कि पीड़ित के पत्नी के रिपोर्ट पर आरोपी हेमंत यादव के विरुद्ध अपराध रजिस्टर्ड कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता के मद्देनजर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव रूपेश कुमार डांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री ने आरोपी हेमंत यादव पिता रमेश यादव उम्र 28 वर्ष की पता साजी कर पकड़े एवम पूछताछ किया गया।
आरोपी हेमंत यादव द्वारा बताया कि उसके घर में रखे एक हजार रुपए नही मिलने पर पैसे को पड़ोसी दयालु राम यादव के द्वारा निकाल लेने के शक में आरोपी द्वारा दयालु राम यादव को जान से मारने की नियत से लकड़ी के डंडा से सिर में कई बार मारपीट किया है। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में संजय वट्टी , उमेंद्र ध्रुव, जयलाल नेताम, जागेश मंडावी, ईश्वर मरकाम, जम्मू मरकाम की सराहनीय भूमिका रहा।
Published on:
16 May 2024 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
