
CG Cyber Crime: बस्तर में साइबर ठगी के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं। एक ताजा मामले में शहर के अघनपुर स्थित सिंधी कॉलोनी के एक युवक को वाट्सऐप मैसेज भेजकर धन ब्रोकर ऐप डाउनलोड करवाया गया। युवक से ठगों ने फर्जी शेयर ट्रेडिंग करवाई। उसने 13.42 लाख रुपए ट्रेडिंग के नाम पर लगा दिए।
पीडि़त के मुताबिक जमा की गई राशि एक सप्ताह में ही बढक़र 58 लाख हो गई। यह राशि ऐप में दिख रही थी जब उसने रकम निकालने का प्रयास किया तो उससे 20 प्रतिशत और रकम मांगी गई , यहीं उसे शक हुआ कि उससे साथ ठगी हो गई है। इसके बाद उसने साइबर पुलिस के पास पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई। पीडि़त ने बताया कि ऐप से साइबर ठगों ने रिमी इंटरप्राइजेस, खान इंटरप्राइजेस, कृृष्णा ट्रेडर्स, शीतला खाद बीज, शेट्टी वॉटर और श्रीजी इंटरप्राइजेस के नाम से दिए गए बैंक खातों में अलग अलग राशि मिलाकर कुल 13.42 लाख रुपए जमा किए।
पीडि़त युवक ने बताया कि ऐप के 58 लाख रुपए जमा दिखने लगा। जब उसने कुछ राशि निकालने के लिए प्रयास किया तो सर्विस चार्ज के रूप में 20 प्रतिशत राशि मांगी गई। इसके बाद उसने तत्काल टोल फ्री नं 1930 में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस को जांच में पता चला कि जिस खाते में रकम जमा की गई उसमें से एक बैंक खाता बालोद जिले के देवकोट गुरूर के केशवराम साहू पिता हेमलाल साहू का है। उसके खाते में करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था। बोधघाट पुलिस ने मामले में साइबर साक्ष्यों की मदद से आरोपी केशवराम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने रकम मिलना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जुुटी हुई है।
Updated on:
11 Jan 2025 08:30 am
Published on:
11 Jan 2025 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
