29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: बस्तर में जान से ज्यादा कीमती है ईवीएम, 35 मतदानकर्मी नक्सली इलाके में फंसे

CG Election 2023: बस्तर में चुनाव करवाने के बीच मानवता तार-तार होने वाली खबर सामने आई है।

2 min read
Google source verification
 CG Election 2023: 35 polling worker trapped in Naxalite area Jagdalpur

बस्तर में जान से ज्यादा कीमती है ईवीएम, 35 मतदानकर्मी नक्सली इलाके में फंसे

जगदलपुर। CG Election 2023: बस्तर में चुनाव करवाने के बीच मानवता तार-तार होने वाली खबर सामने आई है। यह खबर बताती है कि काम पूरा होने के बाद किस तरह से जिम्मेदार लोगों की जान की भी परवाह नहीं करते। बीजापुर जिले के बेदरे में 4 नवंबर को 42 सदस्यीय मतदान दल को हेलीकॉप्टर से लाकर छोड़ा गया था। मतदान जब 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे खत्म हुआ तो मतदानकर्मियों को लगा कि अब वे भी सुकुशल अपने घर जा पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

हेलीकॉप्टर आया तो जरूर पर मतदान कर्मियों को साथ नहीं ले गया। हेलीकॉप्टर सिर्फ सात पीठासीन अधिकारी और ईवीएम समेत अन्य मतदान सामग्री वापस लेकर लौटा। 35 कर्मचारी अब भी बेदरे में फंसे हुए हैं और वापसी की आस में दिन-रात काट रहे हैं। सभी को सीएएफ के कैंप में रखा गया है। बता दें कि बीजापुर जिला मुख्यालय से 57 किमी दूर बेदरे नामक गांव में एक मतदान केंद्र बनाया गया। यहां पर छह अन्य केंद्रों को सुरक्षागत कारणों से शिफ्ट किया गया था।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को भी जनता दिखा देती है आईना, देखें राजनीतिक समीकरण

पत्रिका ने की मतदानकर्मियों से की

मतदान दल में शामिल एनएमडीसी कर्मचारी और माइक्रोऑब्जर्वर राजेंद्र यादव ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि वे उनके साथ के अन्य कर्मचारी पिछले पांच दिन से बेदरे में फंसे हुए हैं। बेदरे में नेटवर्क की भी समस्या है, सभी लोग किसी तरह से परिवार से बात कर पा रहे हैं। समय काटना मुश्किल हो गया है। नक्सलियों का भय अलग है। उच्च अधिकारियों से बात हो रही है तो वे वापसी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। सामने दिवाली जैसा बड़ा त्योहार है। दल के सदस्यों का कहना है कि मानवता के नाते जिला प्रशासन को हमें यहां से जल्द से जल्द निकालना चाहिए।

सभी मतदान कर्मियों की सकुशल वापसी होगी

मतदान दलों की वापसी का क्रम जारी है। बेदरे के संबंध में भी जानकारी मिली है, नक्सली इलाका होने के कारण पुलिस सतर्कता बरत रही है,वहां से भी सभी कर्मी जल्द लौट आएंगे। - आंजनेय वैष्णव, एसपी बीजापुर

यह भी पढ़े: cg election 2023 स्टार प्रचारकों को बुलाने में कांग्रेस से भाजपा एक कदम ही आगे