
अंतत: जतीन के नाम लगी मोहर
जगदलपुर। Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा के साथ ही कांग्रेस किस उम्मीदवार बनाएगी यह चर्चा राजनैतिक दलों के कार्यालय, चौक-चौराहों, नुक्कड़, गली- कूचों में गर्म होने लगी। राजनैतिक जानकार के अलावा सामान्य जन तक यह कयास लगाते रहे कि जगदलपुर टिकट वितरण में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज के पसंद- नापसंद पर ही नाम पर मुहर लगेगी। इसमें मलकीत सिंह गैदू, राजीव शर्मा, जतीन जायसवाल जैसे नए नाम के साथ पूर्व विधायक रेखचंद को रिपीट करने पर अनवरत बहस होती रही। नाम निर्देशन पत्र खरीदने का आखिरी दौर बुधवार से था, इस दिन सुबह सवेरे कांग्रेस पार्टी सहित आम जन में उम्मीदवार के नाम की घोषणा में हो रही देरी व इस देरी से होने वाले नफा- नुकसान का आंकलन होने लगा।
इसी चर्चा के बीच सुबह दस बजे के करीब सोशल मीडिया पर मलकीत सिंह गैदू व उसके बाद राजीव शर्मा के नाम पर मुहर लगने का शोर मच गया। जैसे ही उनके नाम वायरल होने लगे दोनों के समर्थक व उनके निवास स्थल पर पहुंचकर उन्हें माला पहनाकर बधाइयां देने लगे। आतिशबाजी व मुंह मीठा करने लगे। यहां तक कि उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर बधाई स्वीकार करते हुए फोटो तक अपलोड हो गए। इधर कांग्रेस कार्यालय तक में गहमागहमी मच गई। कुछ लोग यहां से झंडे लेकर बाहर जाने उतारु नजर आए।
लिस्ट नहीं आने से उमड़े संशय के बादल
हालांकि उम्मीदवार व समर्थक दोनों ही हाई कमान से लिस्ट जारी न होने पर चिंतित होते रहे। यहां तक कि आधा- एक घंटे बाद नाम की घोषणा पर संशय के बादल उमडऩे लगे। इधर कांग्रेस कार्यालय में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं होने से समर्थक धीरे धीरे अपने पसंदीदा केंडीडेट के निवास से सरकने लगे। कलेक्टोरेट व भाजपा कार्यालय में भी इन नामों को लेकर पूछताछ होने लगी कि किसका फाइनल हुआ है। कांग्रेस की ओर से लिस्ट जारी नहीं होने से बातचीत का रुझान रेखचंद जैन की ओर जा टिका।
बाबा की चल निकली
शाम छह बजे के आसपास कांग्रेस ने जतीन जायसवाल का नाम वाली लिस्ट जारी कर दी। जैसे ही लोगों ने जतीन का नाम देखा। सहसा उनके मुंह से निकल पड़ा बाबा की चल निकली। जो समर्थक सुबह मलकीत सिंह गैदू व राजीव शर्मा के निवास स्थल पहुंचे थे वे मायूस हो चले। जतीन के नाम आने के बाद बातचीत का रुख भाजपा के किरण देव व जतीन के महापौर कार्यकाल की ओर पहुंचने लगा।
रेखचंद का टिकट कटा, फिर भी नजर आए खुश
कांग्रेस पार्टी ने इस बार पूर्व विधायक रेखचंद जैन की जगह नए प्रत्याशी के तौर पर जतीन जायसवाल को टिकट दिया है। घोषणा के बाद पार्टी को सर्वोपरी मानते हुए रेखचंद जैन जतीन जायसवाल को बधाई देने कांग्रेस भवन पहुंचे। यहां जतीन जायसवाल को बधाई दी और जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य और प्रत्याशी जतीन का हाथ पकडकऱ कहा कि हम आगामी विधानसभा में लड़ाई के लिए तैयार हैं।
Published on:
19 Oct 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

