12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक का झलका दर्द, बोले.. जगदलपुर में प्रचार नहीं करूंगा, संगठन में रहकर करूंगा काम

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व विधायक संतोष बाफना का दर्द बुधवार को उस वक्त छलक पड़ा जब उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे थे।

2 min read
Google source verification
टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक का झलका दर्द

टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक का झलका दर्द

जगदलपुर। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व विधायक संतोष बाफना का दर्द बुधवार को उस वक्त छलक पड़ा जब उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे थे। उन्होंने यहां लोगों से मुलाकात के दौरान साफ कहा कि कुछ लोगों ने जरूर मेरी चारित्रिक हत्या लंबे स्तर पर की। उनको भी बधाई। उन्होंने साफ कहा कि किसी के प्रति उनके मन में बैर नहीं है, लेकिन इस चुनाव में वे जगदलपुर की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे।

यह भी पढ़ें : हेमंचद यादव विश्वविद्यालय पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना में पास तो पूरक की फीस वापस होगी

यहां छोडकऱ कहीं भी पार्टी की कोई भी जिम्मेदारी संभालने को तैयार हूं। निगम चुनाव में कैंडिडेट ने लगाया था आरोप संतोष बाफना ने कहा कि स्वभाविक रूप से हर किसी के अपने समर्थक और कार्यकर्ता होते हैं। जगदलपुर विधानसभा में काम करने के लिए मैदान में उतरूंगा तो कुछ लोगों तरह तरह की बातें होंगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी निगम के चुनाव में मौजूदा प्रत्याशी ने पार्टी के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया था, जो कि गलत था। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी व व्यक्ति से कोई नाराजगी नहीं। मौजूदा प्रत्याशी किरण देव छोटे भाई की तरह हैं।

यह भी पढ़ें : नवजातों में बढ़ रही शुगर की बीमारी, एक लाख में 10 बच्चे चपेट में

उनके भाजयुमो अध्यक्ष और भाजपा के जिलाध्यक्ष बनाने में मेरा अहम रोल था। सैकड़ों समर्थक पहुंचे थे मिलने के लिए दरअसल संतोष बाफना परिवार के साथ राजस्थान के लिए निकल रहे थे, इसी दौरान इतने साल के कार्यकाल को सराहते हुए बड़ी संख्या में समर्थक मिलने पहुंचे हैं। यह उनका प्यार है। इनसे मिलकर गर्व की अनुभुति हो रही है। पार्टी को जो भी फैसला था वह सभी को मान्य है। इसमें दुर्भावना किसी के प्रति नहीं है। पार्टी का मैं सच्चा सिपाही हूं। इसके नाते पार्टी ने जो आदेश दिया है वह करेंगे। साथ ही उन्होंने साफ कह दिया किय यह उनकी राजनीतिक पारी का अंतिम स्टेज है।