CG Election 2023 : शहर के युवा सोच समझकर करेंगे मतदान, युवाओं ने बताई वोटिंग के पहले अपनी प्राथमिकताएं
जगदलपुरPublished: Oct 14, 2023 01:04:38 pm
CG Election 2023 : एक समय था जब लोग अपने वोट की कीमत नहीं समझते थे और चेहरे, प्रचार और पार्टी के नाम पर वोट दिया करते थे, लेकिन अब मतदाता जागरूक हो गए हैं।


CG Election 2023 : शहर के युवा सोच समझकर करेंगे मतदान, युवाओं ने बताई वोटिंग के पहले अपनी प्राथमिकताएं
जगदलपुर। CG Election 2023 : एक समय था जब लोग अपने वोट की कीमत नहीं समझते थे और चेहरे, प्रचार और पार्टी के नाम पर वोट दिया करते थे, लेकिन अब मतदाता जागरूक हो गए हैं। इस बार शहर के वोटर अपनी समस्या प्रत्याशियों के सामने रखने वाले और कोई ठोस आश्वासन मिलने के बाद जिस पर उन्हें भरोसा होगा उसे ही वे वोट करेंगे। पत्रिका से बात करते हुए युवा वोटरों ने बताया कि वह अपने जनप्रतिनिधि से क्या चाहते हैं और उन्हें वोट करने के पहले वह कौन से मुद्दे हैं जिन्हें वह ध्यान में रखेंगे और प्रत्याशियों से उम्मीद करते हैं कि वे उन्हें पूरा करेंगे।