
लोकतंत्र का टीका लगवाने लगी रही लंबी कतार
जगदलपुर। CG Election 2023: लोकतंत्र का काला टीका (मतदान के बाद लगने वाली स्याही) लगवाकर हर आम और खास ने मंगलवार को अपना कर्तव्य निभाया। बस्तर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 72.25 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा जगदलपुर सीट पर 75 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ। वहीं बस्तर में 71.39 और चित्रकोट में 70.36 प्रतिशत वोङ्क्षटग दर्ज की गई। मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए सुबह से ही कतार लगनी शुरू हो गई थी।
शाम तक लोग कतार में लगकर वोङ्क्षटग करते नजर आए। पिछली बार की तुलना में इस बार कुछ कम मतदान हुआ लेकिन जिन्होंने वोट डाला वे पूरे उत्साह में नजर आए। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने मतदान में अपनी सहभागिता निभाई। बस्तर जिले में चांदामेटा और कलेपाल में पहली बार
मतदान केंद्र स्थाापित किया गया था। यहां भी ग्रामीणों ने बढ़ चढ$कर मतदान किया और लोकतंत्र की स्थापना में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। कभी इन गांवों में नक्सल प्रभाव की वजह से वोङ्क्षटग संभव नहीं हो पाती थी लेकिन इस बार यहां भी मतदान होने से लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
दिव्यांग जनों को मतदान करने हुई असुविधा
शहर के दलपतसागर वार्ड के अनुसूचित जाति प्राइमरी स्कूल के कक्ष क्रं 116 में तैनात पीठासीन ने एक शासकीय दृष्टिबाधित शिक्षक के एस्कार्ट को भीतर जाने से रोक दिया था। वोटर्स से कहा कोई भी बटन दबा देवें। जब उनसे ब्रेल ब्रोशर मांगा गया तो उन्हें जानकारी नहीं थी। कहासुनी के बाद एस्कार्ट को साथ जाने कहा गया। इधर एक चलने फिरने से असमर्थ बुजुर्ग को भी दूर तक व्हील चेयर पर ले जाने तकलीफ होती रही।
Published on:
08 Nov 2023 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

