26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: लोकतंत्र का टीका लगवाने लगी रही लंबी कतार

CG Election 2023: लोकतंत्र का काला टीका (मतदान के बाद लगने वाली स्याही) लगवाकर हर आम और खास ने मंगलवार को अपना कर्तव्य निभाया।

2 min read
Google source verification
लोकतंत्र का टीका लगवाने लगी रही लंबी कतार

लोकतंत्र का टीका लगवाने लगी रही लंबी कतार

जगदलपुर। CG Election 2023: लोकतंत्र का काला टीका (मतदान के बाद लगने वाली स्याही) लगवाकर हर आम और खास ने मंगलवार को अपना कर्तव्य निभाया। बस्तर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 72.25 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा जगदलपुर सीट पर 75 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ। वहीं बस्तर में 71.39 और चित्रकोट में 70.36 प्रतिशत वोङ्क्षटग दर्ज की गई। मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए सुबह से ही कतार लगनी शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: मढ़ोनार केंद्र में नाराज ग्रामीण वोट डालने नहीं पहुंचे

शाम तक लोग कतार में लगकर वोङ्क्षटग करते नजर आए। पिछली बार की तुलना में इस बार कुछ कम मतदान हुआ लेकिन जिन्होंने वोट डाला वे पूरे उत्साह में नजर आए। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने मतदान में अपनी सहभागिता निभाई। बस्तर जिले में चांदामेटा और कलेपाल में पहली बार
मतदान केंद्र स्थाापित किया गया था। यहां भी ग्रामीणों ने बढ़ चढ$कर मतदान किया और लोकतंत्र की स्थापना में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। कभी इन गांवों में नक्सल प्रभाव की वजह से वोङ्क्षटग संभव नहीं हो पाती थी लेकिन इस बार यहां भी मतदान होने से लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

दिव्यांग जनों को मतदान करने हुई असुविधा

शहर के दलपतसागर वार्ड के अनुसूचित जाति प्राइमरी स्कूल के कक्ष क्रं 116 में तैनात पीठासीन ने एक शासकीय दृष्टिबाधित शिक्षक के एस्कार्ट को भीतर जाने से रोक दिया था। वोटर्स से कहा कोई भी बटन दबा देवें। जब उनसे ब्रेल ब्रोशर मांगा गया तो उन्हें जानकारी नहीं थी। कहासुनी के बाद एस्कार्ट को साथ जाने कहा गया। इधर एक चलने फिरने से असमर्थ बुजुर्ग को भी दूर तक व्हील चेयर पर ले जाने तकलीफ होती रही।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी के मंदिर जाने पर बीजेपी को क्यों हैं आपत्ति, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह ने किया सवाल, देखें वीडियो