31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: नामांकन के लिए अब चार दिन शेष, भाजपा और कांग्रेस आज-कल में कर सकती है नामों का ऐलान

CG Election 2025: प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नामों पर मुहर लगेगी। नामांकन के लिए अब सिर्फ चार दिन बाकी रह गए हैं। कांग्रेस में आज रात तक नामों का ऐलान हो सकता है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2025: नामांकन के लिए अब चार दिन शेष, भाजपा और कांग्रेस आज-कल में कर सकती है नामों का ऐलान

CG Election 2025: निकाय चुनाव में नामांकन जमा करने के लिए अब चार दिन का ही वक्त बाकी है। 28 जनवरी तक प्रत्याशियों का फार्म भरना होगा। इसके बाद 31 जनवरी तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। इस बार चुनाव कार्यक्रम के दिन बेहद सीमित हैं।

CG Election 2025: प्रमुख दलों की ओर से नामांकन की प्रक्रिया पूरी

इस बीच पार्टियों में नाम तय करने को लेकर कवायद जारी है। कांग्रेस जिला चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बैठक में महापौर समेत शहर के 48 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं। अब इन्हीं नामों पर आज रायपुर में होने वाली कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होगी।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट मौजूद रहेंगे। उनकी मौजूदगी में ही नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। वहीं भाजपा में भी आज कल में नामों का ऐलान संभव है। जिला स्तर पर भाजपा की कवायद भी लगभग पूरी हो चुकी है। पार्टी अब जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसके साथ ही नामांकन के अंतिम दो दिनों में दोनों प्रमुख दलों की ओर से नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

कांग्रेस जिला चुनाव समिति की बैठक में एक-एक नाम पर चर्चा

कांग्रेस की जिला चुनाव समिति की बैठक में महापौर समेत वार्ड क्रमांक 1 से 48 तक के दावेदारों के एक-एक नाम पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि बैठक में सिंगल नाम तय करने का प्रयास किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी पिछले दिनों यहां पर्यवेक्षकों की बैठक लेते हुए कहा था कि बस्तर संभाग से सिंगल नाम ही तय करने का प्रयास रहेगा। बताया जा रहा है कि पीसीसी चीफ के कहे अनुसार सिंगल नाम ही फाइनल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Politics: कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले – NDA में फूट, जल्द होगा मध्यावधि चुनाव

हालांकि इन नामों पर भी प्रदेश चुनाव समिति सर्वे रिपोर्ट देखकर निर्णय लेगी। जिला चुनाव समिति की बैठक के दौरान निगम चुनाव के पर्यवेक्षक विमल सुराना, जिला प्रभारी शकील रिजवी, जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा, उमाशंकर शुक्ला, रामशंकर राव, शंकर राव, मनोहर लूनिया, विक्रम सिंह डांगी, राजेश चौधरी, कैलाश नाग, दिनेश यदु, संतोष यादव, लता निषाद, जाहिद हुसैन, अजय बिसाई, विशाल खंबारी आदि मौजूद रहे।

महापौर के लिए 2 और पार्षद के लिए 33 ने लिया नामांकन

निकाय चुनाव के अंतर्गत जिले में जगदलपुर नगर निगम से शक्रवार को महापौर पद के लिए 2 नामांकन पत्र खरीदे गए। महापौर के लिए आम आदमी पार्टी के समीर खान और दिनेश यदु ने नामांकन फार्म अब तक खरीदा है। वहीं भाजपा और कांग्रेस पार्टी से अब तक नाम निर्देशन पत्र के लिए कोई नहीं पहुंचा है। वहीं नगर निगम के वार्ड पार्षद के लिए अब तक 20 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। इसके अलावा नगर पंचायत बस्तर के लिए अध्यक्ष के लिए 1 और वार्ड पार्षद के लिए 2 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।

प्रत्याशियों की जीत-हार का होगा फैसला

CG Election 2025: इस तरह अब तक नगर पालिक निगम जगदलपुर के लिए महापौर के लिए 2 और पार्षद के लिए 33 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी तक निर्धारित है। वहीं दूसरे दिन 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसके उपरांत 31 जनवरी तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया जा सकेगा। जिले के दोनों नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है। वहीं 15 फरवरी को मतगणना के साथ ही प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला होगा।

Story Loader