CG Election 2025: चुनाव के दौरान अजब-गजब नजारे देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक नजारा शनिवार को जगदलपुर नगरीय निकाय में महापौर के लिए देखने को मिला। जहां एक प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए जमानत राशि के रूप में सिक्के के थैले लेकर पहुंच गया।
रोहित सिंह निर्दलीय के रूप में लड़ रहे चुनाव
20 हजार की जमानत राशि जमा करने के लिए प्रत्याशी एक-एक रुपए 20 हजार के सिक्के पॉलीथिन में लेकर पहुंचा था। इधर अधिकारियों ने जब इसे गिनना शुरू किया तो उनके भी पसीने छुट गए और करीब दो से तीन घंटे तो सिर्फ सिक्के गिनने में लगे। रोहित सिंह आर्य जगदलपुर नगरीय निकाय सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख में अपना नामांकन जमा किया। जब सुबह निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो उन्हें देखकर सब हैरान रह गए।
चुनाव को देखते हुए आम लोगों से मांगी थी मदद
रोहित का कहना है कि निगम में कई तरह की समस्याएं हैं। इसे लेकर समय समय पर आवाज उठाते रहे हैं। जब चुनाव की बात आई तो उन्होंने कहा कि जब चुनाव के लिए जनता से ही पैसा लिया जाए तो उन्हें अपने वोट का भी महत्व समझ में आएगा। इसलिए उन्होंने हर घर से एक रुपए का अभियान चलाया था। इस तरह उन्होंने 20 हजार रुपए जुटा लिए थे।