
CG Free Coaching: जिला प्रशासन द्वारा हमर लक्ष्य कार्यक्रम के तहत जिले में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विज्ञान एवं गणित विषय के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क जेईई व नीट कोचिंग (CG Free Coaching) सुविधा 23 अगस्त से प्रारंभ की गई, जिसमें जिला मुख्यालय एवं आसपास के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा।
जेईई एवं नीट की कक्षाएं सोमवार से शनिवार तक शाम 5 से 7 बजे तक तथा रविवार को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगी। कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने कोचिंग के शुभारंभ अवसर पर कहा कि सभी शासकीय (CG Free Coaching) विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को यह सुविधा प्राप्त नहीं होती है। पालकों की भी मांग रही है इसे देखते हुए यह कोचिंग सुविधा शासकीय नरहरदेव विद्यालय में प्रारंभ किया गया है।
प्रदेश के 10 जिलों में जुलाई से मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू होने जा रही है। इस योजना के तहत पीएससी, व्यापमं, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर…
जानकर खुशी होगी कि इसी महीने जाति प्रमाण पत्र बनाने का काम शुरू हो रहा है। इसके अलावा रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Updated on:
28 Aug 2024 10:19 am
Published on:
28 Aug 2024 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
