5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Hospital News: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक, हाईकोर्ट में अटका मामला…

CG Hospital News: अस्पताल के सामान्य रूप से संचालन के लिए 277 लोगों की भर्ती करनी है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगने से डीएमएफ से रास्ता निकाल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
CG Hospital News

CG Hospital News: डिमरापाल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की शुरूआत होने वाली है। लेकिन बड़ा सवाल है कि इसका संचालन होगा कैसे। क्योंकि यहां 250 से अधिक स्टाफ की जरूरत होगी। लेकिन अब तक एक की भर्ती नहीं हुई है और हो भी नहीं सकती क्योंकि मामला हाईकोर्ट में अटका हुआ है।

CG Hospital News: डॉक्टरों की भर्ती का निकाला जा रहा रास्ता

बताया जा रहा है कि इस बार एक से दो साल तक कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब जिला प्रशासन के साथ मिलकर संविदा व डीएमएफटी फंड के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टरों भर्ती करने का रास्ता निकाला जा रहा है।

दरअसल जगदलपुर सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय के लिए 277 पदों के सृजन का आदेश पारित किया गया था। लेकिन इनमें से एक पर भी भर्ती नहीं हुई है। इस आदेश में 113 शैक्षणिक व चिकित्सकीय पद, 134 प्रशासनिक एवं कार्यालयीन पद एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिये 30 पद निर्धारित किये गए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Hospital News: बिना मंजूरी चल रहे अस्पतालों में दबिश, 12 को नोटिस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

इन पदों पर अटकी भर्ती

इसमें प्राध्यापक 6 पद, सहायक अध्यापक लेवल 18 बी- 10 पद, सहायक प्राध्यापक लेवल 18ए- 20 पद, सीनियर रेजिडेंट्स- 40, मेडिकल ऑफिसर एंड रेसिडेंट-29, वार्ड बॉय- 20, वाहन चालक 8, लिट ऑपरेटर 4, चौकीदार 4, स्टाफ नर्स 63, कोडिंग क्लर्क 10, सहायक ग्रेड 6, कंप्यूटर ऑपरेटर 8, लेखापाल सहायक ग्रेड 25, स्टेनोग्राफर 1, फीजियोथेरैपिस्ट 6, कैथ लैब टेक्नीशियन 5 जैसे पदों पर भर्ती होनी थी। लेकिन यह मामला हाईकोर्ट चले गया। तब से भर्ती प्रक्रिया फंस गई है।

दो दिन से चल रही बैठक

CG Hospital News: मेडिकल कॉलेज में इसके संचालन को लेकर दो दिन से लगातार बैठक चल रही है। गुरुवार की देर शाम तो राजधानी से भी आला अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जानकारी लेते नजर आए। संचालन से लेकर व्यवस्था तक की जानकारी ली।

इसके अलावा स्थानीय जिला प्रशासन से मिलकर भी भर्ती प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गई है। वहीं सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के शुभारंभ की तैयारियों और इसके संचालन की व्यवस्था को लेकर भी लगातार चर्चा की जा रही है।