6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Junior Doctors Strike: भारी बारिश के बीच प्रदर्शन में डटे रहे जूनियर डॉक्टर, सीनियर्स ने संभाला मोर्चा…

CG Junior Doctors Strike: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टर्स ने भारी बारिश में भी अपनी हड़ताल जारी रखी। वहीं रायपुर सहित कुछ जिलों में सीनियर डॉक्टरों ने जिम्मेदारी संभाली।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Junior Doctors Strike

CG Junior Doctors Strike: कोलकाता मेडिकल कॉलेज की घटना के विरोध में मेकाज के डॉक्टरों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के सभी वैकल्पिक सेवाएं ओपीडी, ओटी, वार्ड बंद कर अपनी 3 सूत्रीय मांगों को रखा गया है।

यह भी पढ़ें: Amit Shah CG Visit: 2 दिन के लिए छत्‍तीसगढ़ दौरे पर आएंगे अमित शाह, नक्सल विरोधी अभियान की करेंगे समीक्षा…

CG Junior Doctors Strike: जूनियर डॉक्टर्स ने निकाली रैली

हालांकि मरीजों को दिक्कत न हो इसे देखते हुए यहां सीनियर डॉक्टरों ने मोर्चा संभाला और ओपीडी में डटे रहे। जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ जूनियर डॉक्टर रैली निकाल विरोध जताया।

यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के जश्न में सराबोर छत्तीसगढ़, राज्यपाल रमेन डेका समेत अन्य मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं

सुरक्षा इंतजाम की लगाई गुहार

CG Junior Doctors Strike: डॉक्टरों के द्वारा निकाली गई रैली को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा के तौर पर तैनाती किया गया था। डॉक्टरों ने कहा कि यहां डॉक्टरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। डॉक्टरों के द्वारा दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भीगते बारिश में भी प्रर्दशन में डटे रहे।