
CG News: भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का त्रि दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 30 जनवरी को कन्याकुमारी में संपन्न हुआ। उक्त अधिवेशन के उदघाटन सत्र में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के अध्यक्ष बालकृष्ण मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता तमिलनाडु प्रदेश भाजपा के महामंत्री आदरणीय रामा श्रीनिवासन ने की।
इसी तरह राजस्थान सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को भी कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनरों को बस और रेल भाड़े में 50 प्रतिशत छूट दिया जाना चाहिए जिसे कोरोना काल में बंद किया गया। नियमित कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स का निधन होने पर उसके परिवार को कम से कम 10,000/अनुग्रह राशि दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर बस्तर से रमापति दुबे, एस पी ठाकुर, दिनेश कुमार सतमन, शंभूनाथ देहारी, सदाराम ठाकुर, रैमन दास झाड़ी, तेलंम पांडू, एम डी राठौर, धरम सिंह मंडावी, टी आर साहू, ललिता यादव, सरोज साहू, के बेलसरिया, सुकरी बघेल एवं सविता कश्यप शामिल थे।
CG News: बस्तर संभाग से संभागीय अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने कहा मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) के कारण छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों राज्यों के पेंशनर विगत 24 वर्षों से पीड़ित हैं। इसलिए इस धारा को तत्काल विलोपित किए जाने के लिए सरकार पर आवश्यक दबाव बनाया जाना चाहिए।
Published on:
01 Feb 2025 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
